PAK vs SL: तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, 2-0 से सीरीज किया अपने नाम
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले को पांच विकेट से जीतकर पाकिस्तान ने तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया.
![PAK vs SL: तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, 2-0 से सीरीज किया अपने नाम pakistan vs sri lanka 3rd odi abid ali fakhar zaman haris sohail star as pakistan seal series PAK vs SL: तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, 2-0 से सीरीज किया अपने नाम](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/10/pakistan-win.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में श्रीलंका के द्वारा दिए गए 298 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने ओपनर बल्लेबाज आबिद अली, फखर जमान और हारिस सोहेल के अर्द्धशतकों की मदद से 10 गेंद शेष रहते ही पूरा कर लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए ओपनर बल्लेबाजों ने टीम को ठोक शुरुआत दी. आबिद अली और फखर जमान जमान के बीच पहले विकेट के लिए 123 रनों की शतकीय साझेदारी हुई.
आबिद अली ने पाकिस्तान के लिए 67 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके शामिल थे. वहीं फखर जमान ने 91 गेंद में 76 रन बनाए. जमान ने अपनी इस पारी में सात चौके और एक छक्का भी लगाया.
दूसरे वनडे में शतक जामने वाले बाबर आजम इस मुकाबले में महज 31 रन ही बना पाए. इसके अलावा कप्तान सरफराज अहमद 23 रन बनाकर आउट हुए.
मध्यक्रम में पाकिस्तान के लिए शानदार बल्लेबाजी करने वाले हारिस सोहेल ने बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारी खेली. सोहेल ने 50 गेंद में 53 रन बनाए. आखिर में इफ्तकार अहमद ने नाबाद 28 रनों की पारी खेलकर टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई.
वहीं गेंदबाजी में श्रीलंका के लिए सबसे अधिक नुवान प्रदीप ने दो विकेट लिए. प्रदीप के अलावा लाहिरु कुमारा, वनिदु हसरंगा और शेहान जयसूर्या को एक-एक विकेट मिला.
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दानुष्का गुणाथिलाका ने शानदार 133 रनों की शतकीय पारी की मदद से 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 297 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था.
गुणाथिलाका ने अपनी इस पारी में 134 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और एक छक्का भी जड़ा. गुणाथिलाका के अलावा दासुन शनाका बेहतरीन 43 रनों की पारी खेली.
मध्यक्रम में इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कप्तान लाहिरु थिरिमाने और विकेटकीपर मिनोद भानुका ने 36-36 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए.
वहीं गेंदबाजी में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर सबसे सफल साबित हुए. आमिर ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 50 रन खर्च कर तीन विकेट लिए. वहीं तेज गेंदबाज वहाब रियाज सबसे मंहगे साबित हुए. रियाज ने अपने 10 ओवर में 81 रन लुटाए और उन्हें सिर्फ एक विकेट हासिल हुआ.
इसे अलावा उस्मान शेनवारी, शादाब खान और मोहम्मद नवाज को भी एक-एक विकेट मिला.
वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम लाहौर में तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पहला मैच पांच अक्टूबर को खेला जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)