श्रीलंका के खिलाफ के पहले टी-20 मुकाबले में मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कड़ी आलोचना हो रही है. इस बीच टीम के मुख्य कोच और चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने आलोचकों से संयम बरतने की गुजारिश की.

मिसबाह ने आलोचकों से कहा है कि टीम में किये जा रहे बदलाव के परिणाम के लिए संयम बरतें, क्योंकि इसे हासिल करने में थोड़ा समय लगेगा.


मिसबाह ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले लाहौर में कहा, ‘‘घबराने की कोई जरूरत नहीं है. मैं आलोचकों से कहना चाहूंगा कि नाकाम रहने वाले खिलाड़ियों के प्रति थोड़ा नरम रवैया अपनाएं. जब कोई खिलाड़ी वापसी करता है तो उसे अपने पांव जमाने और अच्छा प्रदर्शन करने में समय लगता है. ’’


आलोचकों ने वापसी करने वाले खिलाड़ियों अहमद शहजाद और उमर अकमल की श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में नाकाम रहने के बाद कड़ी आलोचना की थी.


मिसबाह ने कहा, ‘‘जब आप ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले विश्व टी20 को ध्यान में रखकर प्रयोग कर रहे हों तो फिर वापसी करने वाले खिलाड़ियों के प्रति संयम बरतना जरूरी है. सकारात्मक परिणाम हासिल करने के लिये उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने का मौका दिया जाना चाहिए.’’