Asia Cup 2023 SL vs PAK: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 के सुपर फोर का पांचवां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी. टीम इंडिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. लिहाजा यह मुकाबला अब सेमीफाइनल की तरह होगा. श्रीलंका का वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ खराब रिकॉर्ड रहा है. टीम ने पिछले 8 वनडे मैचों में हार का सामना किया है. अब इस मुकाबले में जीत दर्जा करना भी चुनौतीपूर्ण होगा.
श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी वनडे मैच 2015 में जीता था. इसके बाद उसने अभी तक 8 मैचों में हार का सामना किया है. श्रीलंकाई टीम की मौजूदा स्थिति को देखें तो वह पाकिस्तान को टक्कर दे सकती है. लेकिन उसके लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होगा. इन दोनों के बीच आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2019 में खेला गया था.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम श्रीलंका के लिए बड़ी दिक्कत खड़ी कर सकते हैं. पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ आकिरी छह पारियों में तीन शतक लगाए हैं. उन्होंने 103, 101 और 30 रन बनाए हैं. उन्होंने एक पारी में नाबाद 69 रन बनाए हैं. बाबर ने 115 रन और 31 रन बनाए हैं.
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के अपने पहले मैच में नेपाल को 238 रनों से हराया था. इसके बाद भारत के साथ खेला गया मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. पाक ने अगले मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था. लेकिन इसके बाद उसे बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान को भारत ने 228 रनों से हराया था. अब वह श्रीलंका के खिलाप मैदान में उतरेगी.
श्रीलंका इस बार टूर्नामेंट में अच्छा सफर रहा. उसने लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की थी. टीम ने पहले मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया था. इसके बाद अफगानिस्तान को 2 रनों से हराया. टीम ने बांग्लादेश को 21 रनों से हराया. हालांकि वह भारत के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर सकी. श्रीलंकाई टीम को भारत ने 41 रनों से हराया था.
यह भी पढ़ें : PAK vs SL: श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच होगी ‘करो या मरो’ की बाज़ी, जीतने वाली टीम खेलेगी फाइनल