धोनी के बाद 50 वनडे मैचों में कप्तानी करने वाले दूसरे विकेटकीपर बने सरफराज अहमद
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सरफराज अहमद महेंद्र सिंह धोनी के बाद 50 मैचों में कप्तानी करने वाले दूसरे विकेटकीपर खिलाड़ी बने हैं
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मैदान पर उतरते ही पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. सरफराज अहमद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
सरफराज वनडे क्रिकेट में धोनी के बाद 50 मैचों में किसी टीम की कप्तानी करने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं. सरफराज ने यह मुकाम कराची में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में हासिल किया है.
धोनी ने विकेटकीपर रहते हुए 200 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से उन्होंने 110 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं 74 मैचों में हार उनके हिस्से आई है. पांच मैच टाई रहे हैं.
सरफराज ने अभी तक बतौर कप्तान 27 मैच जीते हैं और 20 में उन्हें हार मिली है.
सरफराज के पूरे करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 115 वनडे मैच खेले हैं. वनडे के अलावा सरफराज ने पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट और 55 टी-20 में भी मैदान पर उतरे हैं.
वनडे में सरफराज ने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल 34.01 की औसत से 2279 रन बनाए हैं जिसमें 11 अर्द्धशतक और दो शतक शामिल है. वहीं टेस्ट में सरफराज ने 2657 रन बनाए हैं जबकि टी-20 फॉर्मेट में उनके नाम 745 रन बनाए हैं.