Asia Cup 2023 Pakistan vs Sri lanka: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कोलंबो में मैच खेला जाएगा. एशिया कप 2023 के पांचवें सुपर फोर मुकाबले में दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाली स्थिति होगी. इसे जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी. जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. भारत ने फाइनल में पहले ही जगह बना ली है. मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दौरान बारिश की संभावना है.
पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच कोलंबो में कड़ी टक्कर हो सकती है. स्पोर्ट्स स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोलंबो में सुबह 12 बजे तक 70 प्रतिशत बारिश की संभावना है. दोपहर 3.30 बजे तक भी यही स्थिति रह सकती है. लेकिन इसके बाद बारिश की संभावना कम होगी. शाम 6.30 बजे 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है. रात तक यही स्थिति रह सकती है. अगर बारिश की वजह से मैच प्रभावित हुआ तो ओवर घटाए जा सकते हैं.
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी. एशिया कप 2023 का फाइनल मैच कोलंबो में रविवार को खेला जाएगा. टीम इंडिया इसमें पहले ही पहुंच चुकी है. अगर इस बार टूर्नामेंट में श्रीलंका के सफर पर नजर डालें तो वह अच्छा रहा है. उसने चार में से सिर्फ एक मैच हारा है. श्रीलंका को भारत ने 41 रनों से हराया था. श्रीलंका ने पहले मैच में बांग्लादेश को और दूसरे मैच में अफगानिस्तान को हराया था. इसके बाद फिर बांग्लादेश को हराया था.
पाकिस्तान के पास मजबूत बॉलिंग अटैक है. कप्तान बाबर आजम का श्रीलंका के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे पाक के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. इस बार पाकिस्तान ने पहले मैच में नेपाल को 238 रनों से हराया था. इसके बाद भारत के खिलाफ खेला गया मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इसके बाद टीम ने बांग्लादेश को हराया था. लेकिन भारत के खिलाफ हार का सामना किया.
यह भी पढ़ें : Prithvi Shaw Injury: पृथ्वी शॉ की बढ़ गई मुश्किलें, अब क्रिकेट से महीनों रहना पड़ेगा दूर