तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले गेंदबाजी के लिए मैदान पर उतरेगी. मेजबान टीम ने इस सीरीज में दूसरे वनडे मैच को जीतकर 1-0 की बढ़त बना रखी है. ऐसे में श्रीलंकाई टीम की नजर इस मुकाबले को जीतकर सीरीज बराबर करने पर होगी.


आपको बता दें कि इससे पहले सीरीज का पहला मुकाबला भारी बारिश के कारण रद्द हो गया था. बारिश इतनी अधिक हुई थी दूसरे मैच को भी एक दिन के लिए टालना पड़ा था. इस आखिरी मुकाबले के बाद दोनों टीमें लाहौर में तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी.


इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. दूसरे मुकाबले में चोटिल होने वाले इमाम उल हक को टीम में शामिल नहीं किया गया है. इमाम की जगह टीम में आबिद अली को जगह दी गई है. वहीं स्पिनर इमाद वसीम की जगह टीम में मोहम्मद नवाज को मौका दिया गया है.


पाकिस्तान के अलावा इस आखिरी वनडे में श्रीलंकाई टीम तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है. तीसरे वनडे में सदेरा समाराविक्रमा, इसुरु उदाना और ओशादा फर्नांडो को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है.


इन तीनों खिलाड़ियों की जगह टीम में मिनोद भानुका, लखन संदकन और एंजेलो परेरा को शामिल किया गया है. यह तीनों खिलाड़ी श्रीलंका के लिए वनडे में अपना डेब्यू करेंगे.


टीम इस प्रकार है-


पाकिस्तान-XI: फखर जमान, आबिद अली, बाबर आजम, हारिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, सरफराज अहमद (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद नवाज, वहाब रियाज, शादाब खान, मोहम्मद आमिर, उस्मान शेनवारी.


श्रीलंका-XI: लाहिरु थिरिमाने (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो परेरा, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), शेहान जयसूर्या, दासुन शनाका, वनिदु हसरंगा, लखन संदकन, नुवान प्रदीप, लाहिरु कुमारा.