PAK vs WI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला सोमवार (14 दिसंबर) को कराची में खेला गया. यह मुकाबला पाकिस्तान ने 9 रन से जीता लेकिन इस जीत का जश्न मनाने के लिए स्टेडियम में बेहद कम ही दर्शक मौजूद थे. 32 हजार दर्शकों की क्षमता वाले कराची स्टेडियम में महज चार हजार लोग ही पाकिस्तान की जीत के गवाह बने.


पाकिस्तान के क्रिकेट स्टेडियम पूरी क्षमता के साथ खुल चुके हैं लेकिन इसके बावजूद दर्शकों ने क्रिकेट स्टेडियम से दूरी बना रखी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भी इससे परेशान नजर आ रहा है. PCB के एक अधिकारी ने कहा है, 'इस मुकाबले के लिए इतने कम दर्शकों का आना बेहद ही निराशाजनक रहा है. टिकट के दामों को आधा करने के बाद हम इस मुकाबले में ज्यादा दर्शकों की उपस्थिति की उम्मीद कर रहे थे.'


पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने पाकिस्तान के खाली स्टेडियमों पर लिखा है, 'पिछले महीने में पाकिस्तान टीम के दमदार प्रदर्शन के बावजूद वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच हुए टी-20 मैच में कराची स्टेडियम को खाली देखकर बेहद दुखी हूं. मुझे यह पता है कि ऐसा क्यों हो रहा है लेकिन मैं आप लोगों से जानना चाहता हूं कि स्टेडियम में भीड़ क्यों नहीं है?'






दरअसल, पाकिस्तान के स्टेडियम अपनी पूरी क्षमता के साथ खुल तो चुके हैं लेकिन दर्शकों को एंट्री लेने में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक क्रिकेट फैन को कराची स्टेडियम के बाहर यह कहते हुए सुना गया कि यहां स्टेडियम में घुसना एक परीक्षा की तरह हो गया है. लंबी दूरी पर कार पार्क करना और फिर लंबी-लंबी लाइनों में घंटों खड़े रहना क्रिकेट फैंस को हतोत्साहित कर देता है.