PAK vs WI: मुल्तान वनडे में मास्क-चश्मा लगाने पर मजबूर हुए विंडीज खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह
Pakistan vs West Indies: 12 जून को खेले गए सीरीज के आखिरी वनडे मैच में पाकिस्तान को DLS मेथड से जीत मिली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 48 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए.
West Indies tour of Pakistan: वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज को पाकिस्तान (Pakistan) ने 3-0 से अपने नाम किया. 12 जून को खेले गए सीरीज के आखिरी वनडे मैच में पाकिस्तान को DLS मेथड (DLS method) से जीत मिली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 48 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज (West Indies) ने 37.2 ओवर में 216 रन बनाए. DLS मेथड से मेजबान टीम ने 53 रन से यह मैच जीता.
मैदान में विजिबिलिटी कम हुई
मैच के दौरान मुल्तान में ज़बरदस्त आंधी-तूफान (Thunderstorm) आया. ऐसे में खिलाड़ियों को अपना बचाव करने के लिए मास्क और चश्मा पहनना पड़ा. मुल्तान (Multan) में आए आंधी-तूफान की के चलते मैदान में विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई थी, ऐसे में मैच को कुछ देर के लिए रोका भी गया.
🇵🇰: 155-5 after 33 overs
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 12, 2022
Play stopped due to dust storm 🌪️#PAKvWI | #KhelAbhiBaqiHai pic.twitter.com/TTPiSgV9s5
मुकाबले का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 48 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) ने शानदार 62 और शादाब खान (Shadab Khan) ने 86 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) स्कोर नहीं कर पाए. बाबर सिर्फ 1 रन बनाकार पवेलियन लौटे. पाकिस्तान ने इस सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की है. शादाब खान को प्लेयर ऑफ द मैच और इमाम उल हक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
ये भी पढ़ें...