Mohammad Rizwan: रिजवान ने टी20 में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर मोहम्मद रिजवान अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में 52 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली.
Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के ओपनर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने सोमवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में 52 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली. रिजवान ने इस दौरान 2021 में टी20आई में 1200 रन भी पूरे कर लिए. उन्होंने 27 मैचों की 24 पारियों में ये रन बटोरे हैं. रिजवान ने इस साल टी20आई में अबतक 11 अर्धशतक और एक शतक लगाए हैं.
12th career T20I 50!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 13, 2021
11th in 2021!@iMRizwanPak delivers once again👏👏 pic.twitter.com/oMT97KjfWY
इस साल उनका बेस्ट स्कोर 104 रन का है. रिजवान ने इस साल 105 चौके भी लगाए हैं और टी20आई में 100 चौके लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रिजवान के ओवरऑल टी20आई करियर की बात करें तो उन्होंने 12 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 52 मैच खेले हैं और 49.51 की औसत से 1436 बनाए हैं. वहीं ओवरऑल टी20 मैचों की 135 पारियों में 39 की औसत से उन्होंने 3862 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 27 अर्धशतक है.
बाबर के पास भी 1 हजार रन तक पहुंचने का मौका
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पास भी इस साल टी20आई में 1000 रन बनाने का मौका है. वह इस साल 27 पारियों में 853 रन बना चुके हैं. यह उनका एक साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में अभी 2 मुकाबले बाकी हैं. ऐसे में वे भी 1000 रन के आंकड़े तक पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के साथ क्या बातचीत हुई थी? पाक कप्तान बाबर आजम ने दिया ये जवाब
Ind vs SA: Rohit Sharma के बाहर होने के बाद कौन होगा टीम इंडिया का ओपनर? इन तीन बल्लेबाजों में टक्कर