PAK vs WI: पाकिस्तान-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज पर पड़ी कोरोना की मार, PCB ने लिया स्थगित करने का फैसला
Pakistan vs West Indies: वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ियों और दो सहयोगी स्टाफ सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद वनडे सीरीज को स्थगित कर दिया गया है.
![PAK vs WI: पाकिस्तान-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज पर पड़ी कोरोना की मार, PCB ने लिया स्थगित करने का फैसला Pakistan vs West Indies ODI series postponed and rescheduled for early June 2022 five more positive cases were reported in the West Indies camp PAK vs WI: पाकिस्तान-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज पर पड़ी कोरोना की मार, PCB ने लिया स्थगित करने का फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/f28bdda2d2500631b90a4fe9f2fbd4a6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan vs West Indies ODI Series Postponed: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज को स्थगित और रिशेड्यूल कर दिया गया है. पाकिस्तान दौरे पर टी20 सीरीज खेल रही वेस्टइंडीज की टीम के तीन खिलाड़ियों और दो सहयोगी स्टाफ सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज को अगले साल जून तक बढ़ा दिया गया है.
बता दें कि पहले के कार्यक्रम के हिसाब से ये वनडे सीरीज़ 18 से 22 दिसंबर के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेली जानी थी. लेकिन अब इस सीरीज़ को स्थगित कर रिशेड्यूल कर दिया गया है. हालांकि, जून 2022 में इस सीरीज़ के मैच कब खेले जाएंगे, अभी इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
Sourav Ganguly ने Virat Kohli की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हम इससे निपट लेंगे
ये खिलाड़ी मिले कोरोना संक्रमित
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ शाइ होप, स्पिनर अकील हुसैन और हरफनमौला खिलाड़ी जस्टिन ग्रीव्स बुधवार को कराई गई टेस्टिंग में कोरोना पॉजिटिव मिले. इसके अलावा टीम के सहायक कोच रॉडी एस्टविक और टीम डॉक्टर अक्षय मानसिंह भी कोरोना से संक्रमित पाए गए. इससे पहले तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल, ऑलराउंडर रोस्टन चेस और काइल मायेर्स भी कोरेाना संक्रमण के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे. इसके अलावा डेवोन थॉमस उंगली में चोट के कारण सीरीज से बाहर हुए थे.
गुरुवार को खेला जा रहा है टी20 सीरीज का आखिरी मैच
बता दें कि फिलहाल पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 207 रन बनाए हैं. इसके जवाब में पाकिस्तान ने खबर लिखे जाने तक सात ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 63 रन बना लिए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)