PAK vs ZIM 3rd T20I: आखिरी ओवर में पाकिस्तान के हाथ से फिसला मैच, जिम्बाब्वे ने रोमांचक मुकाबले में चटाई धूल
PAK vs ZIM Highlights: पाकिस्तान ने भले ही जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली हो, लेकिन इससे ज्यादा चर्चा पाकिस्तान को आखिरी मैच में मिली हार की हो रही है.
PAK vs ZIM 3rd T20I Highlights: पाकिस्तान 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक जिम्बाब्वे के दौरे पर था. जहां पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली गई. पाकिस्तान वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप नहीं कर सका. पाकिस्तान के पास टी20 में जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप करने का मौका था लेकिन उसने यह मौका भी गंवा दिया. तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बुलावायो में खेला गया. जहां जिम्बाब्वे ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करने से रोक दिया. यह मैच आखिरी ओवर तक रोमांचक रहा और टिनोटेंडा मापोसा ने अकेले दम पर जिम्बाब्वे को ऐतिहासिक जीत दिला दी.
पाकिस्तान की खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह गलत साबित हुआ. जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने शुरुआत में ही पाकिस्तान के तीन विकेट चटका दिए. ओमैर यूसुफ और साहिबजादा फरहान जल्दी आउट हो गए, जबकि अनुभवी बल्लेबाज उस्मान खान भी सिर्फ 8 गेंदों में पवेलियन लौट गए.
पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर ने संभाली पारी
शुरुआती झटकों के बाद, तैय्यब ताहिर, कप्तान सलमान आगा और अराफात मिन्हास ने टीम को संभालने की कोशिश की. हालांकि, सलमान और मिन्हास के बीच गलतफहमी के कारण रन आउट हो गए, जिससे पाकिस्तान का स्कोर दबाव में आ गया. आखिरकार, अब्बास अफरीदी और कासिम अकरम के प्रयासों से पाकिस्तान 132/7 के स्कोर तक पहुंच पाया.
जिम्बाब्वे की तेज शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत धमाकेदार रही. ब्रायन बेनेट और तदीवानाशे मारुमानी ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े. टीम ने पावरप्ले में 56 रन बनाए. हालांकि, बीच के ओवरों में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने वापसी की. अब्बास अफरीदी ने तीन अहम विकेट चटकाए और जिम्बाब्वे को 73/1 से 85/4 पर पहुंचा दिया.
आखिरी ओवर में मपोसा ने बदला मैच का रुख
पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में मैच को बराबर करने की पूरी कोशिश की. 12 रन की जरूरत थी, टिनोटेंडा मापोसा ने जिम्मेदारी संभाली और एक चौका और एक छक्का लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया. आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर मापोसा ने जिम्बाब्वे को 2 विकेट से जीत दिला दी.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS 2nd Test Toss: एडिलेड में रोहित-अश्विन की वापसी, दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी