T20 World Cup 2022: मोहम्मद रिजवान का बड़ा बयान, कहा- भारत के खिलाफ मैच में हमेशा दवाब होता है, लेकिन...
IND vs PAK 2022: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि भारत के खिलाफ मैच में हमेशा दवाब होता है.
Mohammad Rizwan On IND vs PAK 2022: आस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो रहा है. वहीं, भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी. दरअसल, पिछले T20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारत-पाकिस्तान के बीच इस मैच से पहले पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बड़ा बयान दिया है.
मेरे ख्याल से दोनों टीमों के बीच कोई ज्यादा अंदर नहीं- मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि जब दोनों टीमें आमने-सामने होती है, तो दवाब होता है, लेकिन मैं हमेशा चीजों को सिंपल रखने की कोशिश करता हूं. जाहिर तौर पर पूरे टीम में ऐसा माहौल होता है कि बारत-पाकिस्तान मैच है. उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल से जिस तरह मैच हुए हैं, मेरे ख्याल से दोनों टीमों के बीच कोई ज्यादा अंदर नहीं है. हां, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि वर्ल्ड कप का यह मैच है, इस वजह से हमारे लिए बेहद अहम है.
भारत के खिलाफ मैच में हमेशा दवाब होता है- मोहम्मद रिजवान
गौरतलब है कि फिलहाल पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है. पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें T20 मैचों की सीरीज खेल रही है. पाकिस्तान ने गुरुवार को क्राइस्टचर्च में बांग्लादेश को हराया, यह इस सीरीज का पहला मैच था. इस मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद मोहम्मद रिजवान ने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ मैच में हमेशा दवाब होता है. इस वजह से हम 23 अक्टूबर को होने वाले भारत के खिलाफ मैच के लिए अभी से तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Mohammad Rizwan का टी-20 इंटरनेशनल में एक और अर्धशतक, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया