ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के लिए अगले 72 घंटे काफी मुश्किल भरे हो सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान से 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है. 19 से 22 जुलाई के बीच श्रीलंका में होने वाली आईसीसी की बैठक में इसका एलान किया जा सकता है. 


दरअसल, भारत किसी भी सूरत में पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है. अगर टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से नाम वापस लेती है तो फिर पूरा टूर्नामेंट की खटाई में पड़ सकता है. ऐसे में आईसीसी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को पाकिस्तान के बजाए किसी दूसरे देश में करा सकती है. 


दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में, सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि 2025 चैंपयिंस ट्रॉफी अब श्रीलंका या दुबई में खेली जा सकती है. हालांकि, पहले रिपोर्ट आई थी कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी. हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया अपने मैच पाकिस्तान के बजाए किसी दूसरे देश में खेलती. ये भी कहा जा रहा था कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपने मैच श्रीलंका या दुबई में खेल सकती है. हालांकि, अब पूरा टूर्नामेंट ही दुबई या श्रीलंका में हो सकता है. 


भारत को इन देशों का समर्थन 


टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. भारत के इस फैसले का इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े देश भी समर्थन कर रहे हैं. ऐसे में आईसीसी की मीटिंग में भारत की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का वेन्यू बदलने की मांग का कई और देश भी समर्थन कर सकते हैं. 


हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था एशिया कप 


इससे पहले 2023 एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान के हाथ में थी. हालांकि, टीम इंडिया ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया था. तब यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था. 2023 एशिया कप में भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे. भारत और पाकिस्तान का मैच भी श्रीलंका में खेला गया था.