Pakistan Demand For T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान की तरफ से साफ कर दिया गया है कि वह भारत का दौरा नहीं करेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खास तरीके से अपनी शर्त मंगवाई है. टीम इंडिया 2025 में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी.
स्पोर्ट्स तक में छपी एक रिपोर्ट में चैंपियंस ट्रॉफी के हवाले से बताया गया कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. पाकिस्तान बोर्ड इस बात पर राजी हो गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत खेली जाएगी, जिसमें टीम इंडिया के मुकाबले दुबई में होंगे.
ऐसे पाकिस्तान ने मनवाई अपनी मांग
पहले ही सामने आई तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया था कि पाकिस्तान बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर इस बात से राजी होगा कि उसके बाद होने वाले आईसीसी इवेंट में वो भी भारत का दौरा नहीं करेंगे. अब आईसीसी ने पीसीबी की इस शर्त को मान लिया.
पीसीबी की शर्त के मुताबिक, 2026 में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम भारत का दौरा नहीं करेगी. टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम अपने लीग मैच कोलंबो में खेलेगी. हालांकि इस बात को लेकर कुछ साफ नहीं किया गया कि टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच कहां होंगे.
दुबई में होंगे चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मैच
रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल और फाइनल मैच दुबई में ही खेला जाएगा. हालांकि यह भी बताया गया कि अगर टीम इंडिया टूर्नामेंट के नॉकआउट में नहीं पहुंचती है, तो इस स्थिति में सेमीफाइनल और फाइनल मैच लाहौर और रावलपिंडी में होंगे. अभी चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल सामने नहीं आ सका है. अब शेड्यूल आने के बाद ही पता चलेगा कि कौन से मैच कहां होंगे.
ये भी पढ़ें...