India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपने सफर का आगाज कर दिया है. टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में काफी रोमांचक मुकाबले खेला गाया और इस मैच का नतीजा अंतिम गेंद पर निकला.


वहीं इस जीत के बाद भारतीय टीम और फैंस काफी उत्साहित नजर आए. तो वहीं पाकिस्तान के फैंस और कई पूर्व क्रिकेटर्स पाकिस्तान के हार के बाद मायूस नजर आए. हालांकि पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा करते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर महामुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2022 में होगा.


फिर होगा भारत-पाक का मुकाबला
पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा करते हुए कहा कि भारत ने एक मैच जीता है पाकिस्तान एक हार गया है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला एक बार फिर से होगा. शोएब ने कहा कि जब भारत और पाकिस्तान खेलते हैं तभी वर्ल्ड कप का आगाज होता है. यह इतिहास का सबसे खास मैचों में से एक था. मेलबर्न में विकेट काफी खराब थी.


हालांकि तब भी पाकिस्तान ने 160 रन बनाए. पाकिस्तान के लोअर मिडिल ऑर्डर ने मैच्योरिटी से नहीं खेला. टीम और रन बना सकती थी. पाकिस्तान को इस मैच की हार को स्वीकार करना चाहिए और अगले मैच के लिए प्लानिंग करनी चाहिए.


अंपायर के फैसले पर पूर्व पाक खिलाड़ियों ने उठाए सवाल
वसीम अकरम के मुताबिक, मैदानी अंपायर को नो-बॉल देने से पहले थर्ड अंपायर की मदद लेनी चाहिए थी. उन्होंने कहा, 'गेंद नीचे आती हुई नजर आ रही थी. बल्लेबाज तो नो-बॉल की डिमांड करेगा ही लेकिन आपके पास टेक्नोलॉजी है तो उसका उपयोग करना चाहिए था.'


वकार यूनिस बोले, 'स्क्वेयर लेग अंपायर को पहले मुख्य अंपायर से इस पर बात करनी चाहिए थी. इसके बाद वे थर्ड अंपायर के पास जा सकते थे. थर्ड अंपायर इसीलिए तो बैठे होते हैं. यह फैसला उन्हीं पर छोड़ना चाहिए था.'


शोएब अख्तर ने इस गेंद पर ट्वीट करते हुए अंपायर को सोचने की सलाह दी है. उन्होंने लिखा है, 'अंपायर भाइयों, यह आज रात के लिए सोचने का विषय है.'


यह भी पढ़ें:


IND vs PAK 2022: पाकिस्तान के खिलाफ खूब चलता है कोहली का बल्ला, देखें क्या कहते हैं आंकड़े


Watch: पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराने के बाद राहुल द्रविड़ के गले लगे विराट, सामने आया खास वीडियो