World Cup 2023 PAK vs ENG: विश्व कप 2023 का 44वां मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इंग्लैंड का इस विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है और टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर भी हो चुकी है. पाकिस्तान भी लगभग बाहर ही है. अब उसे चमत्कार ही सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाक टीम एक भी बॉल फेंके बिना विश्व कप से बाहर हो सकती है.


दरअसल पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में 8 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है. उसका इस विश्व कप में आखिरी मुकाबला इंग्लैंड से है. न्यूजीलैंड की टीम चौथे नंबर पर है. उसका नेट रन रेट +0.743  है. वहीं पाकिस्तान अगर इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीत भी जाता है तो उसका नेट रन रेट न्यूजीलैंड के जितना होना बेहद मुश्किल है. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 2 और पॉइंट्स के साथ-साथ नेट रन रेट में भारी अंतर लाना होगा. यह लगभग असंभव है. पाकिस्तान का नेट रन रेट अभी +0.036 है.


अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे न्यूजीलैंड को 287 रनों से हराना होगा. इससे उसका नेट रन रेट काफी बेहतर हो जाएगा. अगर लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीतना है तो उसे 284 गेंद रहते हुए ही जीत हासिल करनी होगी. अगर पाक टीम पहले बैटिंग करती है तो बड़ा टोटल बोर्ड पर लगा सकती है. लेकिन इसके साथ ही उसे इंग्लैंड को जल्दी ही आउट करना होगा. पाक को टारगेट मिला तो उसे 2.4 ओवरों में चेज करना होगा. यह लगभग असंभव है.


बता दें कि विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : World Cup 2023: सेमीफाइनल में टीम इंडिया के पास बदला लेने का मौका, पुराने ज़ख़्मों पर लग सकता है मरहम