Pak Woman Wearing Virat Kohli Pendant: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 रनों से हराया. इससे पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में करारी शिकस्त दी थी. बहरहाल, इन दोनों हार के बाद पाकिस्तान के सुपर-8 राउंड में पहुंचने की उम्मीदें तकरीबन खत्म हो गई हैं. हालांकि, इसके बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान ने कनाडा को हराकर उम्मीदों को जरूर जिंदा रखा है, लेकिन राहें बेहद मुश्किल हैं. पाकिस्तान को अपने बाकी मैच जीतने होंगे, साथ ही यह टीम दुआ करेगी कि अन्य मैचों के परिणाम उनके मुताबिक आए.


सोशल मीडिया पर विराट कोहली की पाकिस्तानी फैन वायरल


बहरहाल, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान-कनाडा मैच का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी लड़की विराट कोहली का लॉकेट पहनकर स्टेडियम पहुंची है. इस लॉकेट पर विराट कोहली की तस्वीर बनी है. सोशल मीडिया पर फैन का विराट कोहली वाली लॉकेट खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






सोशल मीडिया पर वायरल विराट कोहली की फैन कौन है?


दरअसल, सोशल मीडिया पर यह लड़की काफी पॉपुलर है. इस लड़की का सोशल मीडिया हैंडल लव कहानी नाम से है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वायरल विराट कोहली फैन का नाम फिजा खान है. इंस्टाग्राम, टिकटॉक और बाकी सोशल मीडिया पर फिजा खान के 7.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा फिजा खान को क्रिकेट बेहद पसंद है. बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. पहले मैच में अमेरिका ने पाकिस्तान को हराया. इसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 रनों से हराया. हालांकि, कनाडा के खिलाफ पाकिस्तान जीतने में जरूर कामयाब रहा.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup सेमीफाइनल में खूब चला है विराट कोहली का बल्ला! आंकड़े देख नहीं होगा यकीन


AUS vs NAM: ऑस्ट्रेलिया ने 86 गेंद पहले नमीबिया को हराया, जानें टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की 10 सबसे बड़ी जीत