India Women vs Pakistan Women: वीमेंस एशिया कप 2024 के एक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 109 रनों का लक्ष्य दिया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाक टीम को पूरे 20 ओवर भी नहीं खेलने दिए. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके. रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्रकार और श्रेयंका पाटिल ने भी घातक गेंदबाजी की. पाकिस्तान के लिए फातिमा सना ने नाबाद 22 रन बनाए. उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 1 चौका लगाया.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम महज 108 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. पाक टीम 19.2 ओवर में ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान के लिए गुल फेरोजा और मुनीबा अली ओपनिंग करने आईं. मुनीबा 11 रनों के स्कोर पर आउट हो गईं. उन्हें पूजा ने अपना शिकार बनाया. वहीं फिरोज 5 रनों के निजी स्कोर पर ढेर हुईं. अमीन ने 25 रनों की अहम पारी खेली. लेकिन उन्होंने 35 गेंदें खर्च कर दीं. अमीन को रेणुका ने आउट किया. अलिया 6 रन बनाकर पवेलियन लौटीं.
पाकिस्तान के लिए फातिमा ने 22 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका और 2 छक्के लगाए. फातिमा नाबाद रहीं. हसन ने 19 गेंदों में 22 रन बनाए.
टीम इंडिया के लिए दीप्ति और रेणुका ने घातक बॉलिंग की. दीप्ति ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. रेणुका ने 4 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट झटके. श्रेयंका पाटिल ने 3.2 ओवरों में महज 14 रन दिए और 2 विकेट लिए. पूजा ने 4 ओवरों में 31 रन देकर 2 विकेट लिए.
बता दें कि वीमेंस एशिया कप 2024 में टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान से हो रहा है. इसके बाद उसका मुकाबला यूएई से होगा. टीम इंडिया और नेपाल के बीच 23 जुलाई को मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 26 जुलाई को खेला जाएगी. इसी दिन दूसरा सेमीफाइनल भी आयोजित होगा. वीमेंस एशिया कप का फाइनल मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: 'फाइटर' हैं कोहली, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बताया क्यों विराट हैं फेवरेट क्रिकेटर