Bismah Maroof Car Accident: पाक क्रिकेटर बिस्माह मारूफ और गुलाम फातिमा का हुआ कार एक्सीडेंट, जानें पूरा मामला
Pakistan Cricketer Car Accident: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी बिस्माह मारूफ और गुलाम फातिमा सड़क हादसे का शिकार हो गईं. इन दोनों प्लेयर्स का इलाज किया चल रहा है.
Pakistan Cricketer Car Accident: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी बिस्माह मारूफ और गुलाम फातिमा सड़के हादसे का शिकार हो गईं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि इन दोनों खिलाड़ियों का शुक्रवार शाम कार एक्सीडेंट हो गया है. हालांकि मामला ज्यादा गंभीर नहीं है. बिस्माह और फातिमा को मामली चोट आयी है. इन दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद पीसीबी की मेडिकल टीम के पास भेज दिया गया. अब पीसीबी की मेडिकल टीम दोनों का खयाल रख रही है.
दरअसल पाकिस्तान की महिला टीम वे्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. इसका 18 अप्रैल से आगाज होगा. इस सीरीज का पहला मैच कराची में खेला जाएगा. बिस्माह और फातिमा को इस सीरीज के लिए टीम में जगह मिलने वाली थी. लेकिन कार एक्सीडेंट के बाद संशय बना हुआ है. हालांकि टीम को लेकर फिलहाल किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. बिस्माह और फातिमा का कार एक्सीडेंट गंभीर नहीं है. इस वजह से वे जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकती हैं.
महिला क्रिकेट में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसके लिए पाक टीम जल्द ही ट्रेनिंग कैम्प शुरू करेगी. बिस्माह और फातिमा इस ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेने वाली थीं. लेकिन अब चोट की वजह से इसको लेकर भी संशय है. पीसीब ने अभी तक इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की है.
गौरतलब है कि बिस्माह मारूफ का इंटरनेशनल करियर अब तक शानदार रहा है. उन्होंने 133 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 3278 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 20 अर्धशतक लगा चुकी हैं. बिस्माह ने बॉलिंग में भी कमाल दिखाया है. उन्होंने 44 विकेट लिए हैं. वे 140 टी20 मैचों में 2893 रन बना चुकी हैं. वहीं 36 विकेट भी झटके हैं. गुलाम फातिमा के करियर पर नजर डालें तो वे 15 मैचों में 27 विकेट ले चुकी हैं. वहीं 5 टी20 मैचों में 2 विकेट ले चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : Watch: KKR की हार पर शाहरुख खान लेते हैं टीम मीटिंग, जूही चावला ने किया सनसनीखेज खुलासा