Pakistan Womens Team announced for T20 WC: दक्षिण अफ्रीका में अगले साल फरवरी से होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान महिला टीम का एलान कर दिया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप के लिए स्कॉवड का एलान आज किया है. बोर्ड ने महिला क्रिकेट टीम की कमान पाकिस्तान की अनुभवी खिलाड़ी बिस्बाह मारूफ को दी गई है.

            


टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान महिला टीम का एलान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. इस टीम की कप्तानी अनुभवी प्लेयर बिस्बाह मारूफ को दी गई है. टी20 वर्ल्ड कप के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भी स्कॉवड का एलान किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी टीम की कप्तानी बिस्बाह मारूफ ही संभालते हुए नजर आएंगी. टीम के एलान के बाद मुख्य चयनकर्ता अस्माविय इकबाल ने कहा कि हमने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अनुभवी प्लेयर्स पर भरोसा किया है और हमें पूरी उम्मीद है कि वो टीम को अपने एक्सपिरियंस से पॉजिटिव परिणाम दिला सकेंगे.



10 फरवरी से शुरू होगा महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023
दक्षिण अफ्रीका में 10 फरवरी से महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा. वहीं महिला टी20 विश्व कप में अपने शुरूआती मैच में 12 फरवरी को टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. वर्ल्ड कप के लिए दो ग्रुप बनाई गई हैं. ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश शामिल हैं. ग्रुप बी में महिला टी20 विश्व कप के आठवें सीजन में इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और आयरलैंड शामिल हैं.


टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान महिला टीम


बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमेन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, ​​डायना बेग, फातिमा सना, जवेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा संधू, निदा डार, ओमिमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर) और तुबा हसन.


रिजर्व खिलाड़ी - गुलाम फातिमा, कायनात इम्तियाज और सदफ शमास


ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान महिला टीम


बिस्माह मारूफ (कप्तान), आलिया रियाज, आयशा नसीम, ​​डायना बेग, फातिमा सना, गुलाम फातिमा, कायनात इम्तियाज, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा संधू, निदा डार, ओमिमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन और सिदरा नवाज.


रिजर्व खिलाड़ी - ऐमेन अनवर, जावेरिया खान और तुबा हसन


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: MS Dhoni की राह पर चले Rishabh Pant, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में किया यह कारनामा