India Women vs Pakistan Women: वीमेंस एशिया कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. इसके लिए पाकिस्तान महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में स्मृति मंदाना, शैफाली वर्मा और दयालन हेमलता को मौका दिया है. रेणुका सिंह भी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी. पाक कप्तान निदा डार ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले बैटिंग करेंगे. उन्होंने पिच पर भी प्रतिक्रिया दी.


टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में है. उसने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ओपनिंग करेंगी. नंबर 3 पर दयालन हेमलता बैटिंग के लिए आ सकती हैं. भारत का बॉलिंग अटैक भी काफी मजबूत है. रेणुका ठाकुर कई मौकों पर टीम इंडिया को विकेट दिला चुकी हैं. वे पाकिस्तान के खिलाफ भी कमाल दिखा सकती हैं. श्रेयंका पाटिल और राधा यादव भी अहम साबित हो सकती हैं.


पाक कप्तान निदा डार ने टॉस के बाद कहा कि विकेट ड्राई है. हमने कराची में काफी मेहनत की थी. यह टी20 विश्व कप से पहले हमारे लिए अच्छा मौका है. पाकिस्तान ने सिदरा अमीन, गुल फिरोजा और मुनीबा अली को प्लेइंग इलेवन में रखा है. सादिया इकबाल और नाशरा संधू टीम के लिए अहम साबित हो सकती हैं. 


भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन -


भारत: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह


पाकिस्तान: सिदरा अमीन, गुल फ़िरोज़ा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज़, इरम जावेद, फातिमा सना, तुबा हसन, सादिया इकबाल, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह


अपडेट जारी है...


यह भी पढ़ें : Hardik Pandya Divorce: क्या इस 'लड़की' की वजह से हुआ हार्दिक पांड्या का तलाक? जब से नताशा से हुई दूरी, इनसे जुड़ा नाम