World Cup 2019: बाबर की शतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. पाकिस्तान ने 238 रन का लक्ष्य आखिरी ओवर में हासिल किया. बाबर के अलावा हारिस सोहेल ने 68 रन की पारी खेली.
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी आज काफी खराब रही और उसने 100 रन से कम ही 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन फिर नीशम ने 97 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि पाकिस्तान को शुरुआत में दो झटके लगे, पर बाबर ने 101 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.
238 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर फखर 9 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर आउट हुए. बाबर और इमाम ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 19 रन बनाकर इमाम भी आउट हो गए. इसके बाद हफीज और बाबर के बीच 66 रन की पार्टनरशिप हुई. उस वक्त पाकिस्तान की पारी संभलती दिख रही थी, लेकिन हफीज विलियम्सन की गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हो गए.
पिछले मैच के हीरो सोहेल और बाबर ने फिर पाकिस्तान को जीत की ओर से जाने की कोशिश शुरू की. इसी बीच बाबर ने वर्ल्ड कप में अपनी तीसरी फिफ्टी पूरी की. सैंटनर की गेंदबाजी दोनों बल्लेबाजों को काफी परेशान कर रही थी. पर दूसरे छोर पर कोई गेंदबाज उनका साथ नहीं दे पा रहा था. बाबर और सोहेल के बीच शतकीय साझेदारी हुई. न्यूजीलैंड के लिए फग्र्यूसन, विलियम्सन और बोल्ट ने एक-एक विकेट लिया.
न्यूजीलैंड ने जीता था टॉस
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी आमिर ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर कीवी टीम के बड़े बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (5) को बोल्ड कर दिया. अफरीदी ने सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर कोलिन मुनरो (12) को पवेलियन भेज न्यूजीलैंड का स्कोर 24 रनों पर दो विकेट कर दिया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में लगभग इसी स्थिति से टीम को बाहर निकालने वाली केन विलियम्सन (41) और रॉस टेलर की जोड़ी अब मैदान पर थी, लेकिन अफरीदी ने कहानी के दोहराव को रोका और टेलर को तीन रनों के निजी स्कोर से आगे नहीं जाने दिया. अफरीदी ने टॉम लाथम (1) को भी अपना शिकार बना कीवी टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 46 रन कर दिया.
अब सिर्फ विलियम्सन ही बचे थे, जो न्यूजीलैंड की नैया पार लगा सकते थे. वह नीशम के साथ मिलकर टीम के स्कोर में 37 रन ही जोड़ पाए थे कि लेग स्पिनर शादाब खान ने कप्तान को अपने कप्तान सरफराज के हाथों कैच कर रुखसत कर दिया.
यहां फिर पाकिस्तानी गेंदबाज डी ग्रांडहोम-नीशम की जोड़ी के सामने बेबस हो गए. यह साझेदारी टूटी तो रन आउट के कारण. 48वें ओवर की चौथी गेंद पर आमिर और सरफराज की जोड़ी ने डी ग्रांडहोम को रन आउट कर दिया.
फिन नीशम ने स्कोरबोर्ड बढ़ाया. उनके साथ मिशेल सैंटनर पांच रन बनाकर नाबाद लौटे. पाकिस्तान के लिए अफरीदी ने तीन विकेट लिए. आमिर और शादाब को एक-एक सफलता मिली.
Cricket World Cup 2019: बाबर की नाबाद शतकीय पारी से जीता पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया
ABP News Bureau
Updated at:
26 Jun 2019 11:56 PM (IST)
बाबर ने शतकीय पारी खेलते हुए पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -