NZ vs PAK: पाकिस्तान का न्यूजीलैंड को मुंहतोड़ जवाब, चेज किया 205 का लक्ष्य; Hasan Nawaz ने 44 गेंद में जड़ा शतक
NZ vs PAK 3rd T20: पाकिस्तान के लिए हसन नवाज ने 45 गेंद में 105 और कप्तान सलमान आगा ने 31 गेंद में 51 रनों की नाबाद पारी खेली. पाक ने 16 ओवर में ही 205 का लक्ष्य हासिल किया.

New Zealand vs Pakistan 3rd T20: न्यूजीलैंड में पाकिस्तान ने कमाल कर दिया. तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने 205 रनें का विशाल लक्ष्य सिर्फ 16 ओवर में ही चेज़ कर लिया. पाकिस्तान के लिए हसन नवाज ने 45 गेंद में 105 और कप्तान सलमान आगा ने 31 गेंद में 51 रनों की नाबाद पारी खेली. पाक ने 16 ओवर में ही 205 का लक्ष्य हासिल किया.
पहले दो टी20 जीत चुकी न्यूजीलैंड की टीम तीसरे टी20 में 19.5 ओवर में 204 रनों पर ऑलआउट हुई थी. कीवी टीम के लिए मार्क चैपमैन ने 44 गेंद में 11 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 94 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में पाकिस्तान ने सिर्फ एक विकेट खोकर 16 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. पाक के लिए ओपनर हसन नवाज ने सिर्फ 44 गेंद में शतक जड़ा. उनके बल्ले से 10 चौके और 7 छक्के निकले. मोहम्मद हारिस ने 20 गेंद में 41 रनों की पारी खेली. कप्तान सलमान अली आगा ने भी अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 31 गेंद में 51 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और दो छक्के निकले.
पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत ठीक नहीं रही. पहले ही ओवर में फिन एलन आउट हो गए. वह खाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद पांचवें ओवर में 43 के स्कोर पर कीवी टीम को दूसरा झटका लगा. टिम सीफर्ट 9 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए. तीन नंबर पर आए मार्क चैपमैन आक्रामक शॉट्स खेलते रहे. हालांकि, दूसरे छोर पर उनका किसी ने साथ नहीं दिया.
मार्क चैपमैन ने 44 गेंद में 94 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 4 छक्के निकले. डेरिल मिचेल 17, जेम्स नीशम 03, मिचेल हे 09, कप्तान माइकल ब्रेसवेल 31 रन बनाकर आउट हुए. ब्रेसवेल के बल्ले से 3 चौके और दो छक्के निकले. 10वें ही ओवर में कीवी टीम ने 100 का स्कोर पार कर लिया था.
एक समय ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड का स्कोर 220 के पार जाएगा, लेकिन लगातार विकेट खोने की वजह से कीवी टीम ऐसा नहीं कर सकी. 19.5 ओवर में न्यूजीलैंड की 204 रनों ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद ने दो-दो विकेट झटके. वहीं हारिस रऊफ को तीन विकेट मिले.
इसके जवाब में पाकिस्तान ने विस्फोटक शुरुआत की. विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने पहले ही ओवर से अपने इरादे साफ कर दिए. उन्होंने 20 गेंद में 41 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. छठे ओवर में 74 के स्कोर पर पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा. फिर हसन नवाज और कप्तान सलमान आगा ने टीम को जीत दिलाई. पाक ने 9 विकेट से मैच जीता. सलमान आगा ने 31 गेंद में 6 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 51 रन बनाए. हसन नवाज 45 गेंद में 105 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने 10 चौके और 7 छक्के लगाए. पांच मैचों की टी20 सीरीज अब 2-1 पर है. सीरीज में कीवी टीम अब भी आगे है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

