PAK vs ENG 3rd Test Highlights: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में हराकर इतिहास रच दिया. रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह पाकिस्तान की घरेलू टेस्ट सीरीज में 2021 के बाद पहली जीत रही. मुकाबले में टीम के लिए साजिद खान और नोमान अली ने कमाल किया. साजिद ने मुकाबले में 10 और नोमान अली ने 9 विकेट अपने नाम किए. 


पहली पारी में साजिद खान ने 6 विकेट चटकाए और बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाए. फिर दूसरी पारी में साजिद ने 4 विकेट झटके. इसके अलावा नोमान अली ने पहली पारी में 3 विकेट अपने नाम किए और बैटिंग करते हुए 45 रन स्कोर किए. फिर दूसरी पारी के दौरान नोमान ने 6 विकेट लिए. मुकाबले में पाकिस्तान के लिए सभी 20 विकेट स्पिनर्स ने ही लिए.


बाबर आजम के बगैर जीता पाकिस्तान


सीरीज में पाकिस्तान ने 2-1 से जीत हासिल की. पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी थी. फिर अगले दोनों टेस्ट जीतकर पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा जमाया. गौर करने वाली बात यह रही कि बाबर सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान का हिस्सा रहे, जिसमें टीम ने हार झेली. फिर अगले दोनों मैचों में बाबर पाकिस्तान का हिस्सा नहीं रहे और टीम ने जीत हासिल कर ली. 


ऐसा रहा तीसरे टेस्ट का हाल 


मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और पहली पारी में 267/10 रन बनाए. फिर पाकिस्तान ने पहली पारी में 344/10 रन स्कोर किए. इसके बाद इंग्लैंड दूसरी पारी में सिर्फ 112 रनों पर ढेर हो गई और इंग्लिश टीम के सामने पाकिस्तान के आगे सिर्फ 36 रनों का लक्ष्य रखा. रन चेज करने के लिए उतरी पाकिस्तान ने 3.1 ओवर में 37/1 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इस तरह पाकिस्तान ने लंबे वक्त बाद घरेलू सरजमीं पर जीत का स्वाद चखा.


 


ये भी पढ़ें...


पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इस रिकॉर्ड के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए