(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SL vs PAK: पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया, 238 रन बनाने वाले सऊद शकील बन हीरो
Sri Lanka vs Pakistan: पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज में अब 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
Sri Lanka vs Pakistan 1st Test Match Report: पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच को 4 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. मैच की चौथी पारी में टीम को 131 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने इमाम उल हक के नाबाद अर्धशतक के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. इस मैच में पाकिस्तान के लिए युवा खिलाड़ी सऊद शकील ने कुल 238 रन बनाने के साथ टीम की जीत में मुख्य भूमिका अदा की.
सऊद शकील ने दूसरी पारी में भी बनाए 30 रन
पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के लिए बल्ले से युवा खिलाड़ी सऊद शकील का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. पहली पारी में जब टीम 101 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. उस समय सऊद ने एक छोर से पारी को संभालते हुए 208 रनों की अहम नाबाद पारी खेलने के साथ स्कोर को 461 तक पहुंचा दिया. इससे पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के पहली पारी के स्कोर से 100 से अधिक रनों की बढ़त हासिल कर सकी.
इसके बाद सऊद शकील ने दूसरी पारी में भी 38 गेंदों में 30 रनों की पारी अहम समय पर खेलते हुए टीम की जीत में योगदान दिया. इस मैच में सऊद शकील के बल्ले से कुल 238 रन देखने को मिले. पाकिस्तान के लिए इसके अलावा इमाम उल हक ने दूसरी पारी में 50 रनों की नाबाद पारी खेली. पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में अबरार अहमद ने इस मैच में 6 विकेट हासिल किए.
The first 🇵🇰 batter to score a double 💯 in Sri Lanka 👏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 20, 2023
Player of the match @saudshak 🌟🏆#SLvPAK pic.twitter.com/cFHPtXRYOW
श्रीलंका की तरफ से धनंजया डी सिल्वा ही दिखा पाए बेहतर प्रदर्शन
इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उनकी तरफ से दोनों पारियों में धनंजया डी सिल्वा का ही सिर्फ बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला. धनंजया ने पहली पारी में जहां 122 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 82 रन देखने को मिले. श्रीलंका की तरफ से इस मैच में गेंदबाजी में प्रभात जयसूर्या ने 7 जबकि रमेश मेंडिस ने 6 विकेट हासिल किए. अब दोनों टीमों के बीच में सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 जुलाई से कोलंबो के मैदान पर खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें...
Asia Cup 2203: एशिया कप ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किल, वर्ल्ड कप में झेलनी पड़ेगी ये बड़ी समस्या