Pakistan in World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जिन चार टीमों की सबसे ज्यादा चर्ची थी, उनमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल था. पाकिस्तान टीम ने उम्मीदों के अनुरूप शुरुआत भी की और अपने शुरुआती दोनों मुकाबले दमदार अंदाज में जीते लेकिन अब पाकिस्तान की टीम बैकफुट पर है. बैक टू बैक तीन हार के बाद उसका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है.


पाकिस्तान ने अब तक इस टूर्नामेंट में अपने पांच में से दो मैच जीते हैं और तीन में उसे करारी हार मिली है. उसे जिन दो मुकाबलों में जीत मिली है, वह श्रीलंका और नीदरलैंड्स के खिलाफ थे. यानी पाक टीम इस टूर्नामेंट में कमजोर टीमों को ही हरा पाई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के सामने उसने समर्पण कर दिया था और फिर अफगानिस्तान ने भी उसे धूल चटा दी. फिलहाल, पॉइंट्स टेबल में वह पांचवें पायदान पर है और आने वाले मैचों में उसकी स्थिति में सुधार की गुंजाइश न के बराबर है.


बड़ी टीमें कर रही पाकिस्तान का इंतजार
दरअसल, पाकिस्तान को अब जो चार मुकाबले खेलने बाकी हैं, उनमें से तीन मुकाबले दिग्गज टीमों के खिलाफ हैं. इनमें दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड शामिल हैं. इन तीन टीमों के खिलाफ पाकिस्तान को जीत मिलना आसान नहीं रहने वाला है. इंग्लैंड जहां डिफेंडिंग चैंपियन है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड इस वर्ल्ड कप में कोहराम मचा रहे हैं. यह दोनों टीमें 5-5 मैचों में 4-4 मुकाबले जीत चुकी हैं. ऐसे में इन्हें हराना पाकिस्तान के लिए कड़ी चुनौती रहने वाला है.


एक हार और सेमीफाइनल के रास्ते बंद
पाकिस्तान की स्थिति अब कुछ ऐसी है कि अगर यहां से वह एक मैच भी हारती है तो उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जाएंगे. ऐसे में पाकिस्तान को हर हाल में इन तीनों दिग्गज टीमों को मात देना होगा, जो फिलहाल असंभव लग रहा है. पाकिस्तान के लिए चुनौती महज यही नहीं है कि सामने बड़ी टीमें हैं. असल चुनौती यह है कि पाकिस्तान की गेंदबाजी पूरी तरह फ्लॉप हो रही है और बल्लेबाज भी रंग नहीं छोड़ पा रहे हैं.


लय में नहीं है पाकिस्तान के गेंदबाज और बल्लेबाज 
भारत की पिचें स्पिन फ्रेंडली ज्यादा होती हैं लेकिन पाकिस्तान के पास वर्तमान स्क्वाड में एक भी प्रभावी स्पिनर नहीं है. तेज गेंदबाजी में भी पाकिस्तान फ्लॉप हो रही है. शाहीन और हारिस रऊफ टीम को मुश्किल मौकों पर विकेट दिलाने में फेल रहे हैं. और फिर बल्लेबाजी में इमाम उल हक और बाबर आजम का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चल रहा है. ऐसे में पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में आगे की राह बेहद मुश्किल नजर आ रही है.


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में होगी हार्दिक पांड्या की वापसी? जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट