Pakistan WC 2023 Semifinal Chance: वर्ल्ड कप 2023 जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, सेमीफाइनल की रेस भी रोचक होती जा रही है. अब तक हुए 37 मुकाबलों के बाद केवल दो टीमें ही अंतिम चार की टिकट कंफर्म कर पाई है. बाकी दो जगह के लिए छह टीमें दौड़ में बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया इस रेस में सबसे आगे है तो नीदरलैंड्स और श्रीलंका सबसे पीछे. हालांकि जिस तरह से अब तक इस टूर्नामेंट में उलटफेर हुए हैं, उसे देखते हुए कोई भी दो टीमें आखिरी बचे स्पॉट्स पर कब्जा जमा सकती है.
उदाहरण के लिए पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर माना जा रहा था लेकिन पिछले दो मुकाबलों में जीत और न्यूजीलैंड की बैक टू बैक हार ने पाक टीम को सेमीफाइनल की दौड़ में आगे कर दिया है. हालांकि अब भी उसके अंतिम चार में पहुंचने के समीकरण थोड़े पेचिदा हैं. उसके लिए सबसे बड़ी मुसीबत तब खड़ी होगी, जब न्यूजीलैंड अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका से जीत जाएगी. अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, यहां जानें..
पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड 8 मैचों में 4 जीत के बाद 8 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है. वहीं, पाकिस्तान भी इतने ही मैच, जीत और अंक के साथ पांचवें पायदान पर है. न्यूजीलैंड यहां नेट रन रेट में 0.362 से आगे है. यह अंतर ज्यादा तो नहीं है लेकिन निर्णायक हो सकता है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को अब राउंड रॉबिन स्टेज में महज एक-एक मैच खेलना है. इन्हीं के नतीजों से इनका आगे का सफर तय होगा.
ऐसे न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को पछाड़ सकता है पाक
अगर न्यूजीलैंड अपना आखिरी मैच श्रीलंका से जीत जाती है तो फिर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में एंट्री के लिए इंग्लैंड के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. अगर कीवी टीम श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज कर लेती है तो फिर पाक को इंग्लैंड के खिलाफ और विशाल अंतर से मैच जीतना होगा. यह अंतर क्या होना चाहिए, वह न्यूजीलैंड और श्रीलंका मैच के नतीजे पर निर्भर करेगा. इसके साथ ही पाकिस्तान को यह भी दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान अपने बाकी बचे दो मुकाबलों में से कम से कम एक मुकाबला गंवा दे और उसका नेट रन रेट पाकिस्तान से कम ही रहे.
न्यूजीलैंड का नेट रन रेट अगर ज्यादा ही रहा तब क्या..
वैसे, हालांकि पाकिस्तान के अंतिम-चार में एंट्री के लिए इस समीकरण के अलावा भी कुछ अन्य समीकरण है. अगर सेमीफाइनल की इस रेस में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दोनों अपने-अपने आखिरी मुकाबले जीत लेते हैं लेकिन पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से नेट रन रेट में पिछड़ी हुई ही रहती है तो ऐसी स्थिति में उसे दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया अपने बाकी बचे दोनों मुकाबले बड़े अंतर से गंवा दे. ऐसी स्थिति में अगर ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट पाकिस्तान से कम हो जाता है तो भी पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. यहां भी पाक को यह दुआ करनी होगी कि अफगान टीम अपने बाकी बचे दो मैचों में से एक गंवा दे.
आखिरी मुकाबला गंवाकर भी सेमीफाइनल खेल सकती है पाक टीम
ऐसी स्थिति तभी बन सकती है जब न्यूजीलैंड अपना आखिरी मुकाबला बड़े अंतर से गंवा दे और उसका नेट रन रेट पाकिस्तान से कम हो जाए. इसके साथ ही पाकिस्तान को यहां फिर से यह उम्मीद करनी होगी कि अफगानिस्तान अपने आखिरी दोनों मैच हार जाए और श्रीलंका और नीदरलैंड्स अगर आखिरी दोनों मैच जीत जाते हैं तो भी उनका नेट रन रेट पाकिस्तान से ज्यादा न रहे.
यह भी पढ़ें...