भाला फेंक से क्रिकेट तक, पाकिस्तान के नाम 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड; जानें किसने कब रचा इतिहास
Pakistan World Records: पाकिस्तान के खेल जगत में ऐसे कई रिकॉर्ड रचे जा चुके हैं, जिन्हें तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है. इसमें अरशद नदीम का जेवलिन थ्रो रिकॉर्ड भी शामिल है.
Pakistan World Records: पाकिस्तान में खेलों की बात होती है जब क्रिकेट का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है. मगर पिछले महीने ही अरशद नदीम ने जेवलिन थ्रो में ओलंपिक रिकॉर्ड को ध्वस्त करके गोल्ड मेडल जीता था. उसके अलावा क्रिकेट में भी पाकिस्तान के कुछ ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं, जिनका टूटना लगभग नामुमकिन नजर आता है. अरशद नदीम से लेकर शोएब अख्तर और कई अन्य खिलाड़ियों के नाम भी अविश्वसनीय वर्ल्ड रिकॉर्ड मौजूद हैं.
अरशद नदीम का ओलंपिक रिकॉर्ड
अरशद नदीम पाकिस्तान में एक बेहद गरीब परिवार से आते हैं, लेकिन उनके संघर्ष की दास्तां प्रेरणादायक रही है. पेरिस ओलंपिक्स 2024 की जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में भारत के नीरज चोपड़ा को एक बार फिर गोल्ड मेडल का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. मगर पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर ओलंपिक का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया था. मौजूदा समय में जेवलिन थ्रो एथलीटों के लिए 90 मीटर का आंकड़ा छूना भी मुश्किल होता है, लेकिन अरशद ने करीब 93 मीटर की दूरी तय कर इस खेल में नए मानक तय कर दिए हैं.
शोएब अख्तर की सबसे तेज गेंद
क्रिकेट जगत में एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज हुए. ऐसे भी कई नाम हैं जो 100 मील प्रतिघंटा की रफ्तार का आंकड़ा पार कर चुके हैं. मगर सबसे तेज गेंद फेंकने का कीर्तिमान शोएब अख्तर के नाम है. 2003 वर्ल्ड कप के दौरान अख्तर का युवा जोश उबाल मार रहा था. उन्होंने केपटाउन में हुए इंग्लैंड के खिलाफ मैच की दूसरी ही पारी में 161.3 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. उन बातों को 21 साल बीत चुके हैं, लेकिन कोई उस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है.
शाहिद अफरीदी का सबसे लंबा छक्का
शाहिद अफरीदी क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे. आज के दौर में 120 मीटर लंबा छक्का लगाना भी बहुत मुश्किल काम प्रतीत होता है, लेकिन आज से करीब 11 साल पहले यानी 2013 में शाहिद अफरीदी ने 158 मीटर का छक्का लगाकर इतिहास रचा था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर रायन मैकलेरन की गेंद को मैदान की छत पर पहुंचा दिया था.
यह भी पढ़ें: