Babar Azam Failed Brother: बाबर आज़म जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे. हाल ही में बाबर को दोबारा पाकिस्तान का कप्तान बनाया गया है, लेकिन इस बार उन्हें सिर्फ व्हाइट क्रिकेट की ही कमान सौंपी गई है. इसी बीच सोशल मीडिया पर बाबर आज़म से जुड़ा एक वीडियो बड़ी ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक नहीं बल्कि दो पाकिस्तानी एक्ट्रेस बाबर को 'नाकाम' भाई का रोल देते हुए दिख रही हैं.
दरअसल यह वीडियो पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा के शो 'शोटाइम विद रमीज़' का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रमीज़ राजा के साथ एक होस्ट नज़र आती है, जो अलग-अलग पाक एक्ट्रेस से पूछती है कि आप बाबर आज़म को कौन सा रोल देंगे? जिस पर एक एक्ट्रेस कहती है 'भाई' का और दूसरी एक्ट्रेस बाबर को 'नकाम भाई' का रोल देती है.
वीडियो की शुरुआत में रमीज़ राजा एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस से पूछते हैं, "यह हैं बाबर आज़म, यह पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं. इनको आप कौन सा रोल देंगी?" एक्ट्रेस जवाब देते हुए कहती है, "भाई का." एक्ट्रेस का जवाब सुनकर रमीज राजा के साथ बैठी होस्ट चौंक जाती है और कहती है, "हीरो नहीं लग रहे आपको."
वीडियो में आगे दिखाया जाता है कि होस्ट महिला दूसरी पाक एक्टेस से सवाल पूछती हुई कहती है, "एक फिल्म बन रही है, उसमें लीड रोल आपका है. आपको अपने साथ एक हीरो और हीरो के 'नाकाम' भाई को चुनना है. इसके बाद पाकिस्तान टीम दिखाई जाती है, जिसमें से एक्ट्रेस बाबर आज़म को 'नाकाम' भाई के रोल में चुनती है. एक्ट्रेस का जवाब सुनकर शो में मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं.
बाबर ने हाल ही में बतौर कप्तान की वापसी
भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर ने तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन उन्हें फिर कप्तान बनाया गया. हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के ज़रिए बाबर आज़म ने बतौर कप्तान वापसी की.
ये भी पढ़ें...
Watch: डेरिल मिचेल से टूटा फैन का मोबाइल, फिर चेन्नई के स्टार ने दिया खास तोहफा, वीडियो वायरल