Khushdil Shah has been penalised for breach of ICC Code of Conduct: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान टी20 सीरीज की शुरुआत मेजबान न्यूजीलैंड के लिए अच्छी रही है. चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाहर हुई पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में करारी शिकस्त दी थी. इस मैच में पाकिस्तान के ऑलराउंडर प्लेयर खुशदिल शाह ने घटिया हरकत की थी, जिसके लिए आईसीसी ने उन पर जुर्माना लगाया है.
आईसीसी ने अपने बयान में बताया कि खुशदिल शाह को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो “किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी सहायक कर्मियों, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क” से संबंधित है. आईसीसी ने उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माने के रूप में काटा है और 3 डिमेरिट अंक भी जोड़े हैं.
खुशदिल शाह ने जानबूझकर मारी थी टक्कर
ये घटना पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान 8वें ओवर की है. खुशदिल शाह ने न्यूजीलैंड गेंदबाज ज़कारी फ़ौल्कस को पीछे से टक्कर मारी थी. खुशदिल ने अंपायरों और मैच रेफरी जेफ क्रो द्वारा लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया है. इसके बाद औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी.
जुर्माने के साथ खुशदिल शाह के 3 डिमेरिट अंक भी जोड़े गए हैं. आपको बता दें कि अगर 24 महीने की अवधि में 4 या उससे अधिक डिमेरिट अंक अंक जुड़ जाते हैं तो उसे निलंबन अंक में बदला जाता है. 2 निलंबन अंक होने पर खिलाड़ी पर 1 टेस्ट या 2 टी20 या 2 वनडे मैच से बैन लगा दिया जाता है (जो भी इनमें से पहले खेला जाएगा). ये 24 महीने की अवधि में खुशदिल शाह का पहला अपराध है.
बारिश के कारण न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान दूसरे टी20 में देरी
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान दूसरा टी20 आज सुबह 6:45 (भारतीय समयनुसार) से शुरू होना था लेकिन बारिश के कारण ये समय पर शुरू नहीं हुआ. खबर लिखे जाने तक इस मैच का टॉस भी नहीं हुआ है.