Shan Masood On PAK vs ENG: T20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया. इस तरह इंग्लैंड ने दूसरी बार टूर्नामेंट अपने नाम किया. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में पाकिस्तान की हार पर शान मसूद ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, पाकिस्तान की हार के लिए शान मसूद खुद को जिमेमदार मानते हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं और बाबर आजम बल्लेबाजी कर रहा था, तब हमारी टीम बेहतर स्थिति में थी, लेकिन उसके बाद लगातार 2 खिलाड़ी पवैलियन लौट गए.
'हम बेहतर फिनिश कर सकते थे, लेकिन...'
शान मसूद ने कहा कि जल्दी 2 विकेट आउट होने के बाद हम वापसी नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि उस वक्त मैं और शादाब खान बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि हम दोनों बेहतर बल्लेबाजी कर सके. शान मसूद का मानना है कि वह और शादाब खान पाकिस्तान टीम के लिए बेहतर फिनिश कर सकते थे, लेकिन ऐसा करने में नाकाम रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि उस मैच में एक वक्त ऐसा था, जब हम पाकिस्तानी पारी को बेहतर फिनिश करने की स्थिति में थे, लेकिन हम नाकामयाब रहे.
'इंग्लैंड के खिलाफ हार के लिए मैं कसूरवार'
पाकिस्तान के बल्लेबाज शान मसूद ने कहा कि फाइनल में हार के लिए खुद को कसूरवार मानता हूं. मुझे लग रहा था कि हमारी टीम तकरीबन 170 रनों तक पहुंच जाएगी, लेकिन हम बेहतर फिनिश करने में नाकाम रहे. उन्होंने कहा कि अगर हमारे कोई एक बल्लेबाज अंत तक बल्लेबाजी करते तो 155-160 के करीबन स्कोर होता. यह स्कोर पिच के हिसाब से बेहतर स्कोर साबित हो सकता था. साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने शानदार काम किया, लेकिन हम अच्छा स्कोर नहीं बना सके, इस वजह से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-