(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shoaib Malik: 'अगर पाकिस्तान मुझे 2024 टी20 वर्ल्ड कप...', शोएब मलिक ने कर दिया बड़ा दावा
T20 World Cup 2024: पाकिस्तानी बल्लेबाज़ शोएब मलिक ने 2024 के टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी बात कही. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वो एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं.
Pakistan's Shoaib Malik: पाकिस्तानी बल्लेबाज़ शोएब मलिक ने 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा दावा कर दिया है. मलिक ने कहा कि अगर पाकिस्तान चाहे तो टी20 विश्व कप 2024 में मेरी ओर देख सकती है. 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में मलिक पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन उससे पहले 2021 में खेले आईसीसी के टी20 वर्ल्ड कप में मलिक खेलते हुए दिखे थे.
वहीं मलिक ने कहा कि वो अभी भी खेल रहे हैं. वे टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज़ के दिग्गज क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं. दरअसल मलिक टी20 में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ना चाहते हैं. मलिक मौजूदा वक़्त मे टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं.
मलिक ने कहा, “मैं अभी भी खेल रहा हूं और अगर पाकिस्तान 2024 वर्ल्ड कप में मुझे चाहे. मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि मैं क्रिस गेल का टी20 में सबसे रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ना चाहता हूं.”
मलिक हाल ही में खेले गए 2023 के लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए थे. इसके अलावा भी मलिक दुनिया में होने वाली कई टी20 लीग्स में खेलते हुए दिखाई देते हैं. 41 वर्षीय मलिक ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मुकाबला नवंबर, 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल के रूप में खेला था. इसके बाद से वो टीम मे जगह बनाने में नाकाम रहे.
क्रिस गेल ने टी20 में बनाए हैं सबसे ज़्यादा रन
बता दें कि क्रिसे गेस टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में अव्वल नंबर पर हैं. उन्होंने 463 टी20 मुकाबलों की 455 पारियों में 36.22 की औसत और 144.75 के स्ट्राइक रेट से 14562 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 88 अर्धशतक निकले. वहीं शोएब मलिक ने 515 टी20 मैचों की 478 पारियों में 36.25 की औसत और 127.68 के स्ट्राइक रेट से 12688 रन बना लिए हैं. मलिक ने इस दौरान 79 फिफ्टी लगाई हैं.
ये भी पढ़ें...