Umar Akmal: उमर अकमल ने भाई कामरान अकमल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मुझे कोई साथ नहीं मिला
Umar Akmal On Kamran Akmal: पाकिस्तानी बल्लेबाज़ उमर अकमल ने अपने भाई कामरान अकमल पर उन्हें करियर में ना सपोर्ट करने के गंभीर आरोप लगाए.
Umar Akmal Accuses Kamran Akmal: पाकिस्तान के स्टार क्रिकेट उमर अकमल ने एक इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए. उमर लंबे वक़्त से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं. इंटरव्यू में उमर अकमल ने अपने सगे भाई कामरान अकमल पर गंभीर आरोप लगाए. उमर ने बताया कि कामरान अकमल ने करियर में उनका एक प्रतिशत भी समर्थन नहीं किया. उमर अकमल के मुताबिक उन्हें भाई कामरान अकमल का कोई साथ नहीं मिला. कामरान अकमल ने कुछ वक़्त से पहले ही क्रिकेट से संन्यास लिया था.
मेरा एक प्रतिशत भी समर्थन नहीं किया
उमर अकमल ने नादिर अली पोडकास्ट को दिए इंटरव्यू में अपने भाई से जुड़ा ये खुलासा किया. उमर अकमल अपने भाई के बारे में बात करते हुए कहा, “जब मुझे पहली बार चुना गया तो कामरान अकमल ने मेरे करियर में एक प्रतिशत भी मेरा समर्थन नहीं किया. मैंने ऑस्ट्रेलिया में अंडर 19 क्रिकेट में एशिया रिकॉर्ड बनाया.”
पिछले पांच सालों में किसी मिडिल ऑर्डर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ का औसत मुझसे अच्छा नहीं
पोडकास्ट में उमर अकमल ने ये भी कहा कि मिडिल ऑर्डर में बीते पांच सालों में किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज़ा का औसत उनसे अच्छा नहीं है. उमर ने पोडकास्ट में बात करते हुए कहा, “बीते पांच सालों में, टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में मिडिल ऑर्डर में पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज का औसत मुझसे बेहतर नहीं है.
अब तक ऐसा रहा उमर अकमल का सफर
उमर अकमल ने अगस्त, 2009 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक वो कुल 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में बल्लेबाज़ी करते हुए उमर ने 35.82 की औसत से 1003, वनडे में 34.34 की औसत से 3194 और टी20 इंटरनेशनल में 26 की औसत व 122.73 के स्ट्राइक रेट से 1690 रन बनाए हैं. बता दें कि उमर अकमल ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच अक्टूबर, 2019 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ में खेला था.
ये भी पढ़ें...