इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तान की तैयारियों को लगा झटका
इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तान की तैयारियों को लगा झटका
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट में निरंतर चल रहे उठा पटक के बाद एक और बुरी खबर आई है. इंग्लैंड दौरे की पाकिस्तान की तैयारियों को एक और झटका लगा है.
लेग स्पिनर यासिर शाह घुटने की चोट के कारण अब राष्ट्रीय शिविर से बाहर हो गए है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारी ने बताया कि यासिर ने बायें घुटने में दर्द की शिकायत की थी और इसके बाद उन्हें काकुल की सैन्य अकादमी में कल से शुरू हुए शिविर में हिस्सा लेने से रोक दिया गया.
अधिकारी ने कहा, ‘‘यासिर को सलाह दी गई है कि वह घुटने की अपनी चोट के आकलन और इसके रिहैबिलिटेशन के लिए लाहौर की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पहुंचे.’’
इससे पहले सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, आलराउंडर इमाद वसीम और स्पिनर जुफिकार बाबर को भी 35 संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया था लेकिन चोटों के कारण ये शिविर में हिस्सा लेने नहीं ले पाएंगे.