T20 World Cup Final 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान टीम ने फाइनल में जगह बना ली है. अब उम्मीद लगाई जा रही है कि एक बार फिर फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. पाकिस्तान ने सेमीफाइनल (9 नवंबर, बुधवार) में न्यूज़ीलैंड को हराकर अपना स्थान पक्का किया. वहीं, टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मैच (10 नवंबर) इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है. पाकिस्तान की जीत के बाद टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने भारत-पाक मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.


खेलेंगे निडर क्रिकेट


मैच के बाद बाबर से भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल को लेकर पूछा गया. इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “अभी हम नहीं कहे सकते हैं कि फाइनल में कौन सी विरोधी टीम होगी. इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन विपक्षी आता है. हम अपना 100% देने की कोशिश करेंगे. हम हमेशा चुनौतियों को पार पाने की कोशिश करते हैं और फाइनल में दबाव होना तय है. टूर्नामेंट में आप कई तरह के चरणों का सामना करके सेमीफाइनल में पहुंचे हो.”


उन्होंने आगे कहा, “जब आप फानल में पहुंचते हो, तब आप निडर क्रिकेट खेलने की कोशिश करते हो. हमने पिछले 3-4 मैचों में जिस तरह का क्रिकेट खेला है, हम उसे ही आगे बढ़ाना चाहेंगे.”


नीदरलैंड्स से चमकी पाकिस्तान की किस्मत


टूर्नामेंट में लगातार दो मैच हारने के बाद एक वक़्त पर ऐसा महसूस होने लगा था कि पाकिस्तान इस विश्व कप से बाहर हो गई. लेकिन नीदरलैंड्स और अफ्रीका के बीच खेले गए मैच ने एक बार फिर पाकिस्तान के अंदर जान फूंकी और सेमीफाइनल में दाखिल करवा दिया.


अफ्रीका के खिलाफ नीदरलैंड्स की जीत पाकिस्तान के लिए बहुत कारगर साबित हुई. इसके बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल का रास्ता साफ किया और अब सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराकर फाइनल का रास्ता साफ कर लिया है. अब फाइनल किन टीमों के बीच होता है, ये देखने वाली बात होगी.  


 


 


ये भी पढ़ें....


IND vs ENG Semifinal: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला; ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11


IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 1 छक्का जड़ते ही केएल राहुल रच देंगे इतिहास, T20I में बड़ा रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम