IND vs PAK: बाबर आजम को हार के बाद आया गुस्सा, फैंस पर निकाली सारी भड़ास
Babar Azam: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म एक फैन पर गुस्सा होते दिख रहे हैं.
Babar Azam Angry On Fan: एशिया कप के सुपर-4 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों से बेहद ही शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के बाद भारतीय फैंस तो काफी खुश दिखाई दिए, लेकिन शायद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को ये हार बर्दाशत नहीं हुई. पाकिस्तान की इस हार के बाद कप्तान बाबर आज़म फैंस के उपर गुस्सा होते दिखाई दिए.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाक कप्तान बाबर आज़म फैंस पर गुस्साते दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर मैदान के बाहर की साइड जा रहे होते हैं, इसी बीच एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है, लेकिन बाबर चलते ही चलते जाते हैं. फैन एक बार फिर बाबर के साथ सेल्फी की कोशिश करता है. लेकिन इस बार बाबर आज़म उससे गुस्से में कुछ कहते हुए दिखाई देते हैं.
बाबर आज़म का गुस्सा देख फैन चुपचाप बिना सेल्फी के ही वापस चला जाता है. पाकिस्तान के कप्तान का ये गुस्से वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है बाबर गुस्से में फैन से कुछ इशारा करते हैं.
Babar azam is very angry 😠
— Fourth Umpire (@UmpireFourth) September 10, 2023
First time ever i have seen this guy loosing his cool#IndiavsPak #pakvindia #PAKvIND #INDvPAK #AsiaCup2023pic.twitter.com/EydkBRwf7d
बैटिंग में नाकाम रहे बाबर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और वनडे के नंबर वन बल्लेबाज़ बाबर आज़म भारत के खिलाफ मैच में पूरी तरह नाकाम रहे. वे 24 गेंदों में 2 चौकों की मदद से सिर्फ 10 रन ही बना सके. बाबर को भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शिकार बनाया. हार्दिक ने बोल्ड कर बाबर को पवेलियन की राह दिखाई दी.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत
वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए केएल राहुल और विराट कोहली ने शतकीय, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 पर ऑलआउट हो गई. इस तरह से भारत ने 228 रनों से जीत अपने नाम की, जो वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है.
ये भी पढ़ें...