Babar Azam Vs Virat Kohli In ODI: वनडे में जब भी नंबर तीन के बेस्ट बल्लेबाज़ की बात होती है तो भारत के विराट कोहली को हमेशा नंबर वन पर रखा जाता है. लेकिन बीते कुछ वक़्त से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म विराट से इस मामले में आगे निकलते जा रहे हैं. बाबर आज़म वनडे में नंबर तीन के नए बादशाह बनते जा रहे हैं. 2019 वर्ल्ड कप के बाद से पाकिस्तान के कप्तान ने नंबर तीन पर सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं.
2019 के विश्व कप के बाद से बाबर वनडे में नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए 72.15 की औसत से 1876 रन बना चुके हैं. लिस्ट में विराट कोहली दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. कोहली ने इस दौरान वनडे में नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए 48.21 की औसत से 1591 रन बनाए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. स्मिथ ने इस दौरान नंबर तीन पर वनडे में 59.42 की औसत से 1129 रन जोड़े हैं.
2019 विश्व कप में भी बाबर ने बनाए थे कोहली से ज़्यादा रन
वनडे वर्ल्ड कप 2019 में बाबर आज़म विराट कोहली से ज़्यादा रन बनाने में कामयाब रहे थे. बाबर ने 8 पारियों में 67.71 की औसत से 474 रन जोड़े थे. वहीं कोहली ने विश्व कप में 9 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 55.38 की औसत से 443 रन बनाए थे.
अब तक ऐसा रहा बाबर का वनडे करियर
मई, 2015 में वनडे डेब्यू करने वाले बाबर आज़म अब तक अपने करियर में 100 एक दिवसीय मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 98 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 59.17 की औसत से 5089 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं. वहीं बाबर वनडे में 458 चौके और 51 छक्के जड़ चुके हैं. बता दें कि बाबर आज़म लंबे वक़्त से तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान की कमान संभाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें...