Pakistan Cricket Team: पाकिस्तानी क्रिकेट में पिछले कुछ महीनों में शादियों का एक सीजन देखने को मिला जिसमें शाहीन अफरीदी से लेकर शान मसूद और शादाब खान सभी ने शादी कर ली. इन सभी शादियों को मीडिया में भी काफी सुर्खियां मिली थीं. इसी बीच अब पाकिस्तानी टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम से जब यह पूछा गया कि वह कब शादी कर रहे हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं सही समय का इंतजार कर रहा हूं.


पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 के सीजन में पेशावर जाल्मी टीम की कप्तानी कर रहे बाबर आजम से जब लाहौर कलंदर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले हुई पत्रकार वार्ता के दौरान उनसे पूछा गया कि आप कप्तान हैं. आपके सारे लड़कों की शादियां हो रहीं हैं और आपके बाल सफेद होते जा रहे हैं, तो आपका इरादा कब है शादी करने का?






इस सवाल के जवाब में बाबर ने मुस्कुराते हुए कहा कि सफेद बाल उम्र की वजह से नहीं बल्कि शुरू से ही ऐसे हैं. ऐसा नहीं है कि यह शादी के लिए हो रहे हैं. जब समय आएगा तब हो जाएगी. समय का इंतजार मैं भी कर रहा आप भी करिए.


बाबर का दिखा शानदार प्रदर्शन अब तक लेकिन टीम ने उम्मीद के अनुसार नहीं खेला


PSL 2023 में बाबर आजम ने अभी तक बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन किया है जिसमें उन्होंने 4 मैचों में खेलते हुए 57 के औसत के साथ 171 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं. वहीं उनकी टीम पेशावर जाल्मी के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो वह अब तक मैदान पर कुछ खास नहीं देखने को मिला है.


पेशावर जाल्मी की टीम ने अब तक इस सीजन में 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें वह सिर्फ 2 में ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सके हैं. प्वाइंट्स टेबल पर इस समय टीम 4 अंकों के साथ चौथे पायदान पर काबिज है वहीं उनका नेट रनरेट भी -1.137 का है.


 


यह भी पढ़ें...


Ishant Sharma: अपनी इस गलती पर एक महीने तक रोते रहे थे इशांत शर्मा, 10 साल पुराना है किस्सा