पाकिस्तानी क्रिकेटर बिलाल इरशाद ने क्लब क्रिकेट में रचा इतिहास
सौजन्य: PCB OFFICIAL (TWITTER)
नई दिल्ली/कराची: पाकिस्तान में चल रहे ‘फजल महमूद इंटर क्लब क्रिकेट चैम्पियनशिप’ में शिकारपुर क्लब के खिलाड़ी ने सिर्फ 175 गेंदों पर 320 रनों बना डाले. शिकारपुर क्लब की ओर से खेलते हुए 26 साल के बिलाल इरशाद ने ताबड़तोड़ 320 रन जड़े. खास बात ये है कि बिलाल ने ये कारनामा 50 ओवरों के मैच में किया.
बिलाल ने 175 गेंदों का सामना करते हुए जबरदस्त 320 रन बनाए. अपनी इस शानदार पारी में बिलाल ने 9 छक्के और 42 चौके लगाए. आपको बता दें कि क्लब क्रिकेट के सही रिकॉर्ड्स मौजूद तो नहीं हैं, फिर भी ये माना जा रहा है कि बिलाल की ये पारी दुनिया की बेहतरीन पारियों में से है.
बिलाल ने दूसरे विकेट के लिए अपने साथी खिलाड़ी ज़ाकिर हुसैन के साथ 364 रनों की साझेदारी की, जिसकी बदौलत उनके क्लब ‘शहीद आलम बख्श क्लब’ ने 50 ओवरों में 556 रनो का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी ‘अल-रहमान क्लब’ मैच 411 रनों से हार गई.
Kudos to Bilal Irshad who just became the first triple centurion of Fazal Mahmood National Club Cricket Championship by scoring 320 runs pic.twitter.com/3OYLbMmgim
— PCB Official (@TheRealPCB) May 24, 2017
आपको बता दें कि साल 2014 में ऊटी के ‘जे.एस.एस. स्कूल’ से खेलते हुए भारतीय क्रिकेट एस. संक्रुथ ने सिमित ओवरों के क्रिकेट मैच में 486 रन बना दिए थे. संक्रुथ ने ये कारनामा अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में किया था. भारत में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया ये सबसे बड़ा स्कोर माना जाता है.