Budaun Murder Case: बदायूं हत्याकांड पर पाकिस्तानी क्रिकेटर का खौला खून, खूब सुनाई खरी खोटी
Budaun Murder Case: बदायूं हत्याकांड पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जानिए किस तरह गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने इस पूरे मामले की कड़ी निंदा की है.
![Budaun Murder Case: बदायूं हत्याकांड पर पाकिस्तानी क्रिकेटर का खौला खून, खूब सुनाई खरी खोटी pakistani cricketer danish kaneria angry over budaun double murder case ayush ahan Budaun Murder Case: बदायूं हत्याकांड पर पाकिस्तानी क्रिकेटर का खौला खून, खूब सुनाई खरी खोटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/f66543bbd777fcfefc04747aaa12982a1711277397166975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budaun Murder Case: उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुए हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. आयुष और अहान की हत्या में साजिद और जावेद नामक व्यक्तियों के कई नाम सामने आए थे. बताया जा रहा है कि हत्यारे ने मीट काटने वाला चाकू लेकर आयुष और अहान की गर्दन काट कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था और यह घटना बाबा कॉलोनी में घटी है. अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देकर इसे शर्मनाक बताया है. कनेरिया अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं और हाल ही में भारत में लागू हुए नागरिकता संशोधन अधिनियम के प्रति भी उन्होंने समर्थन जताया था. इस अधिनियम को लागू करने के लिए कनेरिया ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया था.
दानिश कनेरिया ने गुस्सा जाहिर किया
एक पत्रकार ने X पर पोस्ट करते हुए बताया कि कैसे आयुष और अहान की हत्या की गई. उन्हीं के पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने लिखा, "शर्मनाक, शर्मनाक, शर्मनाक." आपको बता दें कि इस हत्या को अंजाम देने वाले साजिद को पुलिस ने ढेर कर दिया था, लेकिन जावेद अब भी पुलिस की गिरफ्त में है. ये बात किसी से छुपी नहीं है कि कनेरिया पाकिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले केवल दूसरे हिन्दू क्रिकेटर हैं.
उनसे पहले कनेरिया के चचेरे भाई अनिल दलपत भी पाकिस्तानी टीम के लिए खेल चुके हैं. दानिश अपने X अकाउंट पर इसी तरह के पोस्ट शेयर करते हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं. लेग-स्पिन गेंदबाजी करने वाले दानिश कनेरिया ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 61 टेस्ट मैच खेलकर 261 विकेट झटके थे. इसके अलावा उनके नाम 18 वनडे मैचों में 15 विकेट भी हैं.
यह भी पढ़ें:
RR VS LSG: राजस्थान ने जीता टॉस, खूंखार दिख रही लखनऊ की टीम; देखें प्लेइंग XI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)