Salman Butt Reveals Top 3 Fittest Pakistani Cricketer: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने अपकमिंग पाकिस्तान-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले टीम की फिटनेस को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस उस स्तर पर नहीं है, जिस स्तर पर होनी चाहिए. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि सभी खिलाड़ी अनफिट नहीं हैं. उन्होंने पाकिस्तान टीम के 3 फिट खिलाड़ियों के नाम भी बताए.


सलमान बट ने इन तीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों को बताया फिट
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सलमान बट ने कहा- "फिटनेस में जल्द ही सुधार होगा. आप यह नहीं कह सकते कि सभी खिलाड़ी अनफिट हैं. कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो फिटनेस के मामले में वर्ल्ड क्रिकेट में टॉप 10 में हैं. शान मसूद, फखर जमान और मोहम्मद रिजवान की फिटनेस देखें, उन्होंने यो-यो टेस्ट में अच्छा स्कोर किया है. वे जिम में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और मैदान पर भी तेजी से दौड़ते हैं."


सलमान बट ने तेज गेंदबाजों पर जताई चिंता
इसके बावजूद सलमान बट ने तेज गेंदबाजों के वर्क मैनेजमेंट पर सवाल उठाए. उन्होंने चिंता जताई कि तेज गेंदबाज लंबे फॉर्मेट में नियमित रूप से नहीं खेलते और न ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हिस्सा लेते हैं. बट ने कहा कि जब टीम के कुछ खिलाड़ी फिट नहीं होते तो पूरी टीम को अनफिट मान लिया जाता है, जबकि यह सही नहीं है.


बाबर आजम का दिया उदाहरण
बाबर आजम का उदाहरण देते हुए बट ने कहा कि फिटनेस बनाए रखना खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है. "बाबर आजम ने पिछले दो सालों में खूब रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी फिटनेस साबित की, मैदान पर तेजी से दौड़ते हैं और दोनों पारियों में रन बनाते हैं. हालांकि, फिटनेस का स्तर बेहतर होना चाहिए, लेकिन बीच में ब्रेक लेना गलत है. खिलाड़ियों की जिम्मेदारी है कि वे अपनी फिटनेस बनाए रखें."


यह भी पढ़ें:
Jasprit Bumrah: कौन है जसप्रीत बुमराह का रोल मॉडल? खोला घातक गेंदबाजी का सबसे बड़ा राज; बोले - बचपन में मां...