Haris Rauf Photos With Wife Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हारिस रऊफ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वाइफ के साथ फोटो शेयर की है. हारिस ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी. लेकिन तब दुल्हन की विदाई नहीं हुई थी. लिहाजा अब दुल्हन की विदाई की गई है. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान की फोटो शेयर की है. इसके साथ-साथ रऊफ ने वाइफ के साथ फोटो शूट भी करवाया. हारिस की वाइफ मुजना मसूद मलिक पेशे से मॉडल हैं.
हारिस ने पिछले साल दिसंबर में मॉडल मुजना मसूद से शादी की थी. लेकिन दुल्हन की विदाई कुछ महीनों बाद हुई है. हारिस ने विदाई के कार्यक्रम की एक फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने फोटो शूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. हारिस की इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर करीब 3 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. उन्हें कई क्रिकेटर्स ने बधाई दी. अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने भी कमेंट किया. राशिद ने लिखा, 'बहुत-बहुत मुबारक हैरी.'
गौरतलब है कि हारिस पाकिस्तान के लिए 62 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 83 विकेट लिए हैं. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. हारिस 22 वनडे मैचों में 39 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने एक टेस्ट मैच भी खेला है. हारिस ने पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलते हुए टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने जनवरी 2020 में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए टी20 डेब्यू किया था. जबकि अक्टूबर 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे डेब्यू किया.
यह भी पढ़ें : IND vs WI: Virat Kohli ने एक बार फिर फैंस का जीता दिल, वीडियो में उनका खास अंदाज देख आप भी करेंगे तारीफ