नहीं थम रही Arshad Nadeem की फैन फॉलोइंग, ये स्टार क्रिकेटर हुआ फैन, बताया- 'पाकिस्तान का सच्चा हीरो'
Paris Olympics 2024: अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने जेवलिन थ्रो से ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके अलावा वह स्वर्ण पदक जीतने में भी सफल रहे. जिसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है.
Imad Wasim Opens Up On Arshad Nadeem: पेरिस ओलंपिक 2024 की जेवलिन थ्रो इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले अरशद नदीम की फैन फॉलोइंग कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक के बाद एक लोग उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अलावा पाकिस्तान सुपर लीग के स्टार क्रिकेटर इमाद वसीम ने अरशद नदीम की खूब तारीफ की है. उन्होंने कहा कि उन्हें उन पर गर्व है और साथ ही उन्हें पाकिस्तान का सच्चा हीरो भी बताया.
इमाद वसीम ने की अरशद नदीम की तारीफ
द हंड्रेड के एक मैच के बाद इमाद वसीम ने पाकिस्तान के जियो टीवी के रिपोर्टर से बात करते हुए कहा, "वो सोलो गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले पाकिस्तानी हैं. मुझे नहीं लगता कि इससे बड़ी कोई उपलब्धि है. पाकिस्तानियों की कई उपलब्धियां हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी सोलो एथलीट की इससे बड़ी कोई और उपलब्धि है."
इमाद वसीम ने आगे कहा, "अरशद नदीम पाकिस्तान के हीरो हैं, वो हमारे हीरो हैं और हमें गर्व है कि वो पेरिस ओलंपिक में गए और पाकिस्तानी झंडा फहराया और पाकिस्तानी तराना गाया गया. जब मैं उन्हें देख रहा था, तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए. वो पूरी कौम के साथ हमारे हीरो हैं. हमें भी उनके साथ हीरो की तरह व्यवहार करना चाहिए. अरशद ने जिस तरह की उपलब्धि हासिल की है, उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. उन्हें पाकिस्तान के लिए कई और गोल्ड मेडल जीतने हैं."
Imad Wasim Said : Arshad Nadeem is a true hero of Pakistan 🇵🇰 #PakistanCricket #ArshadNadeem pic.twitter.com/yxxw8CgCLA
— Ahtasham Riaz (@ahtashamriaz22) August 20, 2024
अरशद नदीम ने तोड़ा ओलंपिक रिकॉर्ड
अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 की जेवलिन थ्रो इवेंट में ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले 2008 में नॉर्वे के एंड्रियास थोरकिल्डसन ने 90.57 मीटर भाला फेंका था, लेकिन ओलंपिक 2024 में अरशद ने अपने दूसरे थ्रो में 92.97 मीटर भाला फेंका. जो एक रिकॉर्ड बन गया और इसी थ्रो की बदौलत उन्होंने गोल्ड मेडल जीता.
यह भी पढ़ें:
शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान खेलेगा WTC 2025 का फाइनल? जानें और कौन-कौन है दावेदार