Imad Wasim Kieron Pollard Fight Umpire CPL 2024: कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2024 धीरे-धीरे अपने समापन की ओर अग्रसर है. मगर उससे पहले मैदान में लड़ाई का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह मामला पाकिस्तानी प्लेयर इमाद वसीम से जुड़ा है, जो आउट दिए जाने पर बीच मैदान में अंपायर से जा भिड़े जिसके कारण करीब 5 मिनट तक मैदान पर कोई गेंद नहीं फेंकी गई. दूसरी ओर कीरोन पोलार्ड को भी ग्राउंड अंपायर से बहस करते देखा गया.
क्या है मामला?
त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए 134 रन का स्कोर खड़ा किया था. दूसरी ओर एंटीगुआ एंड बारबुडा फैल्कंस की टीम ने 6 विकेट से मैच जीता. हालांकि, यह टीम एक समय संघर्ष करती दिख रही थी. इस बीच एंटीगुआ की पारी के 10वें ओवर में इमाद वसीम के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे सुनील नरेन ने LBW की अपील कर दी, लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया. ऐसे में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने DRS लिया, जिसके बाद टीवी अंपायर ने इमाद वसीम को आउट करार दिया.
पाकिस्तानी प्लेयर इमाद वसीम इस फैसले से नाखुश होकर अंपायर से जा भिड़े. उन्होंने सबसे अपील करके कहा कि गेंद को आंखें खोल कर देखिए, जिसमें साफ पता चल रहा है कि गेंद बल्ले का किनारा लेने के बाद पैड से टकराई थी. फैल्कंस टीम की ओर से हुई अपील के बाद अंपायरों ने कई बार रिप्ले देखा, जिसके बाद वसीम को वापस बुलाया गया.
कीरोन पोलार्ड को आया गुस्सा
फैसला बदले जाने पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड को गुस्सा आ गया. इस समय तक तय नहीं था कि इमाद को वापस खेलने दिया जाएगा या नहीं. पोलार्ड इस मुद्दे पर अंपायर से जा भिड़े, जिसके कारण मैदान में माहौल गर्म हो चला था. कई मिनट तक सोच विचार के बाद इमाद वसीम को दोबारा खेलने का मौका दिया गया. असल में वसीम ही एंटीगुआ टीम को जीत तक ले गए थे, जिन्होंने 27 गेंद में 36 रनों की अहम पारी खेली.
यह भी पढ़ें: