Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए तैयार है. लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर कई सवाल उठ रहे हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इमाम उल हक और अहमद शहजाद के बीच जुबानी जंग देखने को मिली.


बाबर की कप्तानी पर खड़े हुए सवाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो क्लिप में ये दोनों खिलाड़ी बाबर आज़म की कप्तानी को लेकर बहसते हुए दिख रहे हैं. अहमद शहजाद ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि टीम सिलेक्शन में बाबर का काफी दखल होता है और वो अपनी पसंद के हिसाब से खिलाड़ियों को चुनते हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने बाबर को फिर से कप्तान बनाने के फैसले पर भी सवाल उठाए.


दूसरी तरफ, इमाम-उल-हक अपने ‘दोस्त’ बाबर का बचाव करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का फैसला था, न कि बाबर का. इमाम ने ये भी कहा कि बाबर की कप्तानी में ही पाकिस्तान टीम 2022 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी.






पाकिस्तानी टीम का लचर प्रदर्शन
इस साल पाकिस्तान ने अब तक खेले गए 15 मैचों में से केवल 5 ही जीते हैं. इनमें उन्हें न्यूजीलैंड की ‘बी’ टीम, आयरलैंड और इंग्लैंड जैसी टीमों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है.


टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का मुकाबला
पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच 6 जून को न्यूयॉर्क में अमेरिका के खिलाफ खेलना है. लेकिन असली चुनौती 9 जून को इसी मैदान पर भारत के खिलाफ होगी. इसके बाद 11 जून को पाकिस्तान टीम कनाडा के खिलाफ खेलेगी और फिर 16 जून को पाकिस्तान ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा.


टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.


यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2024: Gary Kirsten पाकिस्तान को दिलाएंगे टी20 वर्ल्ड कप का खिताब? कोचिंग का देखें कैसा रहा है रिकॉर्ड