Vaibhav Suryavanshi: U19 एशिया कप की हार से तिलमिलाया पाकिस्तान, पूर्व क्रिकेटर ने वैभव की उम्र पर उठाया सवाल
U19 Asia Cup 2024 Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 एशिया कप में भारत के लिए दमदार प्रदर्शन किया. इसके ठीक बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने वैभव की उम्र पर सवाल उठा दिया है.
U19 Asia Cup 2024 Vaibhav Suryavanshi: भारत ने अंडर 19 एशिया कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया. हालांकि भारतीय टीम खिताब जीतने से चूक गई. अंडर 19 टीम इंडिया को फाइनल में अंडर 19 बांग्लादेश ने हराया. टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी ने दमदार प्रदर्शन किया. वैभव अभी महज 13 साल के हैं. उनकी उम्र को लेकर कई बार सवाल उठ चुका है. इस बीच पाकिस्तान की ओर से भी प्रतिक्रिया आयी है. एक पूर्व पाक क्रिकेटर ने वैभव की उम्र पर सवाल उठा दिया है.
वैभव ने अंडर 19 एशिया कप के सेमीफाइनल में विस्फोटक प्रदर्शन किया था. भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीता था. वैभव ने श्रीलंका के खिलाफ 5 छक्के जड़े थे. उनकी पारी को देखकर पाकिस्तानी क्रिकेटर जुनैद खान हैरान रह गए. जुनैद ने वैभव की पारी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया. लेकिन इसके साथ ही उम्र को लेकर सवाल कर दिया. जुनैद ने कैप्शन में लिखा, ''क्या 13 साल का बच्चा सच में इतने बड़े छक्के मार सकता है.''
वैभव सूर्यवंशी ने उम्र के मामले पर क्या दी थी प्रतिक्रिया -
वैभव की उम्र पर इससे पहले भी सवाल उठ चुका है. लेकिन उन्होंने इस पर स्पष्ट कह दिया था कि उम्र को लेकर किसी तरह की धोखाधड़ी नहीं हुई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास भी इसका डेटा उपलब्ध है. वैभव कम उम्र में बड़ा धमाका कर चुके हैं. उन्होंने अंडर 19 एशिया कप से पहले भी कमाल का प्रदर्शन किया है. वे हाल ही में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद चर्चा में आए थे. वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था.
वैभव ने टूर्नामेंट में भारत के लिए कुल 5 मैच खेले. इस दौरान 176 रन बनाए. वैभव ने टूर्नामेंट में 14 चौके और 12 छक्के भी जड़े.
फाइनल तक नहीं पहुंच सकी पाकिस्तान -
पाकिस्तान की टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी. उसे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने 7 विकेट से हरा दिया था. लेकिन पाकिस्तान ने इससे पहले लगातार तीन मैच जीते थे. वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जीत के बाद फाइनल में जगह बनाई थी.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : Siraj Head Fined: सिराज-हेड को एडिलेड में लड़ना पड़ा भारी, ICC ने लगाया भारी जुर्माना