Salman Ali Agha Support Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की हालिया फॉर्म ने पाकिस्तान क्रिकेट जगत में चिंता बढ़ा दी है, लेकिन टीम के ऑलराउंडर सलमान अली आगा ने उनका जमकर बचाव किया है. बाबर आजम 31 अगस्त को रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन सिर्फ 31 रन बनाकर आउट हो गए. यह लगातार दूसरा मैच था, जिसमें बाबर प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. इससे पहले बाबर का प्रदर्शन पहले टेस्ट में भी निराशाजनक रहा था, जहां वह पहली पारी में खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए थे और दूसरी पारी में सिर्फ 22 रन बना सके थे.


बाबर की फॉर्म पर सलमान का बचाव
इस खराब प्रदर्शन के बावजूद सलमान अली आगा ने कहा कि बाबर आजम एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और जल्द ही अपनी खोई हुई फॉर्म में लौट आएंगे. उन्होंने कहा, "बाबर आजम पिछले पांच सालों से लगातार रन बना रहे हैं. एक क्रिकेटर के तौर पर आप कई बार बुरे दौर से गुजरते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपकी क्षमता पर सवाल उठाया जाए. जल्द ही हम बाबर को फिर से बड़े रन बनाते देखेंग. टीम में 10 और खिलाड़ी हैं, हमें उन पर भी ध्यान देना चाहिए. बाबर के पास अभी काफी समय है और वह जल्द ही बड़े रन बनाते हुए वापस आएंगे."


बाबर आजम की आईसीसी रैंकिंग पर पड़ा असर
दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही, जहां वे 179/4 की स्थिति से 274 रन पर ऑल आउट हो गए. बाबर आजम, जिन्हें कभी पाकिस्तान की बल्लेबाजी की रीढ़ माना जाता था, अब स्ट्रगल करते नजर आ रहे हैं. खास तौर पर रेड-बॉल में उनकी फॉर्म में काफी गिरावट आई है. उनका आखिरी अर्धशतक दिसंबर 2022 में आया था और तब से उनका औसत स्कोर लगातार गिरता जा रहा है, जिससे उनका टेस्ट औसत 45 से नीचे चला गया है.


बाबर आजम की गिरती फॉर्म का असर आईसीसी रैंकिंग पर भी पड़ा है. एक समय था जब वे आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप तीन में शामिल थे, लेकिन अब वे नौवें पोजीशन पर खिसक गए हैं. कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक के बाद उनकी रेटिंग 882 थी, जो अब गिरकर 734 हो गई है.


यह भी पढ़ें:
PAK vs BAN: शाकिब ने दिखाई चतुराई तो मैदान में ही गिर पड़े बाबर आजम, विकेटकीपर ने लगाए ठहाके; वीडियो वायरल