शाहिद अफरीदी एक बार फिर बने बेटी के पिता, शेयर की परिवार की ये तस्वीर
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी एक बार फिर से पिता बने हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बात को शेयर किया. उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें उनकी सभी पांच बेटियां दिखाई दे रही हैं.
नई दिल्ली: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी एक बार फिर से पिता बने हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बात को शेयर किया. उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें उनकी सभी पांच बेटियां दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- ऊपरवाले का आशीर्वाद और दया मुझ पर है. चार बेटियों के बाद मैं एक और बेटी का पिता बन गया हूं. आप सभी के साथ इस बात को शेयर करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है.
कुछ दिन पहले चर्चा में आया था ये बयान
कुछ दिनों पहले उनका एक बयान चर्चा में आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि एक बार उन्होंने अपने घर का टीवी तोड़ दिया था. क्योंकि उनकी बेटी टीवी देख कर आरती जैसा कुछ करने लगी थी. उनका ये वीडियो काफी वायरल हुआ था.
फेसबुक पर मैं हूं नंबर वन और पीएम मोदी नंबर टू, जल्द जा रहा हूं भारत- ट्रंप
इसके बाद बॉलीवुड के डारेक्टर ओनिर ने ट्वीट कर शाहिद पर गुस्सा जाहिर किया और कहा कि- यह इंसान ही शर्म की बात है, इतना ही नहीं, ये अपनी बेटियों को आउटडोर स्पोर्ट्स खेलने के लिए भी मना करते हैं. यह एक हिंसक कट्टर शख्स के रूप में सामने आते हैं.
सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे लोग
जैसे ही शाहिद ने पिता बनने वाली तस्वीर शेयर की लोग तरह तरह के कमेंट करने लगे. कुछ लोगों ने कहा कि बेटे की चाह में शाहिद ऐसा कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि वे वुमैन क्रिकेट टीम बनाना चाहते हैं.
व्लादिमीर पुतिन बोले- रूस में माता-पिता होंगे ना कि पेरेंट नंबर वन और टू
पाकिस्तान के लोग भी इस पर कमेंट कर रहे हैं और जनसंख्या के बारे में सोचने की सलाह दे रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि कृपया पाकिस्तान की जनसंख्या का ख्याल रखें.
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के बेहद मशहूर क्रिकेटर रहे हैं और वे आक्रमक बल्लेबाजी करने के कारण जाने जाते रहे. उन्होंने बेहद तेज गति से शतक बना कर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था.