PAKW vs IREW: पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर सिदरा अमीन ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, जावेरिया खान को पीछे छोड़ा
सिदरा अमीन की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 3 विकेट पर 335 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जबकि इसके जवाब में पाकिस्तान ने आयरलैंड को महज 207 रनों पर समेट दिया.
Sidra Amin Record: शुक्रवार को पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम के सामने आयरलैंड की टीम थी. दोनों टीमों के बीच यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान की 30 वर्षीय बल्लेबाज सिदरा अमीन ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, सिदरा अमीन ने आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में 176 रनों की पारी खेली. सिदरा अमीन ने अपनी इस पारी के दौरान 151 गेंदो का सामना किया और 20 चौके और एक छक्के लगाए.
महिला वनडे क्रिकेट इतिहास की 5वीं सबसे बड़ी पारी
बहरहाल, यह महिला वनडे क्रिकेट इतिहास की 5वीं सबसे बड़ी पारी है. वहीं, इस मैच की बात करें तो सिदरा अमीन की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 3 विकेट पर 335 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जबकि इसके जवाब में पाकिस्तान ने आयरलैंड को महज 207 रनों पर समेट दिया. इस तरह पाकिस्तान ने यह मैच 128 रनों से अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान के लिए निदा डार ने तीन जबकि फातिमा सना और नश्रा संधु ने दो-दो विकेट झटके.
सिदरा अमीन ने जावेरिया खान को छोड़ा पीछे
वहीं, सिदरा अमीन के अलावा मुनीबा अली ने भी बेहतरीन शतक बनाया. मुनीबा अली ने 114 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्के की मदद से 107 रन बना डाले. सिदरा अमीन और मुनीबा अली ने पहले विकेट के लिए 211 रन जोड़े. बताते चलें कि सिदरा अमीन पाकिस्तान की तरफ से 150 प्लस खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई है. इससे पहले यह रिकार्ड जावेरिया खान के नाम था. जावेरिया खान ने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 133 रनों की पारी खेली थी. जावेरिया खान ने यह कारनामा साल 2015 में किया था.
ये भी पढ़ें-