ICC Cricket World Cup 2023: भारत ने न्यूज़ीलैंड को सेमीफाइनल मैच में 70 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है. इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद शमी बने, जिन्होंने 57 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे, लेकिन उनसे इस शानदार प्रदर्शन से पहले विराट कोहली ने एक जबरदस्त पारी खेली थी. विराट ने 113 गेंदों में 117 रनों की शतकीय पारी खेलकर बहुत सारे नए रिकॉर्ड बना दिए. विराट कोहली ने इस बड़े मैच में अपने वनडे करियर का 50वां शतक बनाया. विराट ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अपने करियर में 49 वनडे शतक लगाए थे, और सालों तक सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने हुए थे, लेकिन अब यह उपलब्धि विराट कोहली के नाम पर दर्ज हो गई है.


पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने की विराट की तारीफ


विराट कोहली की इस उपलब्धि को देखकर दुनियाभर के क्रिकेटर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. यहां तक कि पाकिस्तान के कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने भी विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि, यह चैंपियंस के चैंपियन हैं. दुनिया में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम, अभी और भी काफी कुछ आना बाकी है. आपको शुभकामनाएं. आपके देश को आप पर गर्व है.






 


इसके अलावा पाकिस्तान के महान पूर्व स्विंग गेंदबाज और कप्तान वसीम अकरम ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लिखा कि, "हम विराट कोहली के युग में जी रहे हैं. बधाई हो सम्राट." इनके अलावा शोएब अख्तर ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर विराट कोहली की तारीफ की है, कि उनका रिकॉर्ड अविश्वसनीय है. 






पाकिस्तान के अन्य पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने लिखा कि, आपको नमन हैं विराट कोहली, यह एक महान रिकॉर्ड है, और इसे पाने के लिए एक वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से अच्छा कोई दूसरा मौका हो नहीं सकता. आइए हम आपको पाकिस्तान के इन कुछ दिग्गजों के सोशल मीडिया पोस्ट दिखाते हैं, जिसमें उन्होंने विराट कोहली की तारीफ की है.




 


यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मैच में भारतीय दर्शकों ने भी बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड,  लाइव स्ट्रीमिंग के आंकड़े देख दंग रह जाएंगे आप